1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंडोनेशिया में मगरमच्छ रोकेंगे ड्रग तस्करी

११ नवम्बर २०१५

मादक द्रव्यों के कारोबार के लिए फांसी की सजा देने वाला इंडोनेशिया ड्रग तस्करों को डराने का नया तरीका खोज रहा है. एंटी ड्रग एजेंसी ने ड्रग मामलों के कैदियों के लिए मगरमच्छों की सुरक्षा वाली जेल का सुझाव दिया है.

https://p.dw.com/p/1H3sh
Thailand Krokodil Zähne
तस्वीर: Fotolia/amnachphoto

इंडोनेशिया की एंटी नारकोटिक्स एजेंसी के प्रमुख बूडी वासेसो की योजना के अनुसार ड्रग माफिया के सरदारों को ड्रग लाने ले जाने वालों और नशे के लती लोगों से अलग रखने के लिए एक ऐसे द्वीप पर रखा जाएगा जिसके चारों ओर पानी में खूंखार मगरमच्छ हों. एजेंसी के प्रवक्ता सलामेत प्रीबाडी ने कहा, "मिस्टर बूडी का प्रस्ताव है कि यदि कानून ड्रग माफिया को रोकने में विफल रहता है तो अलग थलग द्वीप पर उनके लिए जेल बनाई जानी चाहिए जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी मगरमच्छों पर होगी."

सलामेत का कहना है कि यदि कैदी भागने की कोशिश करते हैं तो मगरमच्छ उन्हें खा जाएंगे. अपने प्रस्ताव की गंभीरता पर जोर देने के लिए बूडी तीन प्रांतों का दौरा कर रहे हैं जहां वे खूंखार मगरमच्छों की तलाश कर रहे हैं. सलामेत ने कैदियों के अधिकारों पर संदेहों को अस्वीकार कर दिया. हल्के अंदाज में सलामेत ने कहा, "यदि मगरमच्छ उन्हें मारते हैं तो यह मानवाधिकारों का हनन नहीं होगा."

इंडोनेशिया ड्रग तस्करी के खिलाफ सख्त रवैया अपनाता है. उसका कहना है कि देश मादक द्रव्यों के मामले में इमरजेंसी की स्थिति झेल रहा है. इस साल इंडोनेशिया में अंतरराष्ट्रीय विरोध को नजरअंदाज कर 14 ड्रग तस्करों को फांसी की सजा दी जा चुकी है. 121 लोग फांसी दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं, जिनमें 35 विदेशी भी हैं. जेलों में अक्सर आसानी से ड्रग उपलब्ध होता है. वार्डन भी ड्रगों की सप्लाई करते हुए पाए गए हैं.

एमजे/आरआर (डीपीए)