1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंडोनेशिया से ओबामा का मुसलमानों को संबोधन

२९ अक्टूबर २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा एशिया यात्रा के दौरान इंडोनेशिया की सबसे बड़ी मस्जिद में जाएंगे और वहां से दुनिया भर के मुसलमानों को संबोधित करेंगे. इस बारे में व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है.

https://p.dw.com/p/PrTH
तस्वीर: AP

ओबामा पांच नवंबर को दस दिन की यात्रा के तहत भारत, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया और जापान जाने वाले हैं. 10 नवंबर को जकार्ता में ओबामा इस्तिकलाल मस्जिद जाएंगे और आम सभा में वहां के लोगों को संबोधित करेंगे.

अमेरिका के रक्षा उप सलाहकार बेन रोड्स ने कहा, उन्हें इंडोनेशिया और अमेरिका के बीच की साझेदारी के बारे में बताने का मौका मिलेगा लेकिन साथ ही लोकतंत्र, विकास और दुनिया भर के मुसलमानो को संबोधित करने का अवसर भी मिलेगा. अमेरिका की प्रथम महिला मिचेल ओबामा भी जकार्ता जा रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति इसी साल जून में ही इंडोनेशिया जाने वाले थे लेकिन सुरक्षा कारणों से उनकी यह यात्रा रद्द कर दी गई. .

इंडोनेशिया में ओबामा को काफी पसंद किया जाता है. अपने जीवन के चार साल ओबामा ने वहां गुजारे हैं.

USA Vorwahlen Demokraten Barack Obama
तस्वीर: AP

ओबामा के एशिया जेफरी बैडर सलाहकार ने बताया कि वह इंडोनेशिया के साथ सुरक्षा, आर्थिक मामलों पर साझेदारी की भी घोषणा करेंगे. "मस्जिद में जाना और भाषण, उन्हें एक मौका देंगे दुनिया भर के मुसलमानों तक पहुंचने का."

अभी कुछ ही दिन पहले की बात ओबामा की अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की यात्रा ये कहते हुए रद्द कर दी गई थी कि वहां ओबामा को सिर पर कपड़ा रखना होगा, और विपक्षी लोग उन्हें इस कारण मुसलमान के तौर पर पेश कर सकते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी