1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंतिखाब बने पाक कोच, कामरान बाहर

८ अक्टूबर २०१०

कप्तान के बगैर पाकिस्तान की टीम का एलान कर दिया गया है. तजुर्बेकार बल्लेबाज मिसबाह उल हक की टीम में वापसी हो गई है. विवादित विकेटकीपर कामरान अकमल का नाम गायब है. मैनेजर यावर सईद की जगह पूर्व कोच इंतिखाब आलम मैनेजर बने.

https://p.dw.com/p/PYNK
तस्वीर: AP

पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट खेलना है और चूंकि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हो सकते, लिहाजा दोनों टीमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेलेंगी. वनडे और ट्वेन्टी 20 मैचों के लिए टीम का एलान किया गया है. मिस्बाह उल हक ने आखिरी बार पाकिस्तान के लिए सितंबर 2009 में वनडे मैच और इस साल अप्रैल में खेले गए ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप में खेला था. उन्हें हाल के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया था.

इंग्लैंड में मैच फिक्सिंग के जबरदस्त आरोपों के बाद इस्तीफा देने वाले यावर सईद की जगह इंतिखाब आलम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया मैनेजर बनाया गया है. वह पहले पाकिस्तान के कोच रह चुके हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विवादित दौरे के बाद वह पद से हट गए थे. उनके कोच रहते हुए ही पिछले साल पाकिस्तान ने ट्वेन्टी 20 का वर्ल्ड कप जीता था.

पाकिस्तान ने अपनी टीम में किसी को कप्तान के तौर पर नियुक्त नहीं किया है. हालांकि पाकिस्तान के सीमित ओवरों के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी टीम में शामिल हैं. पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आमेर और मोहम्मद आसिफ पर इंग्लैंड दौरे में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं और इन तीनों को आईसीसी ने निलंबित कर रखा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार