1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंधन सेंसर के खिलाफ रेड बुल

२८ मार्च २०१४

फॉर्मूला वन चैंपियनशिप में रेड बुल टीम के प्रिंसिपल क्रिस्टियान हॉर्नर ने तेल का बहाव मापने वाले सेंसरों को हटाने की मांग की है जबकि इंटरनेशनल ऑटोमोबिल संघ ने इस मांग को सुरक्षा का हवाला देकर ठुकरा दिया है.

https://p.dw.com/p/1BY5K
Malaysia Motorsport Formel Eins in Sepang Sebastian Vettel Training
तस्वीर: Reuters

क्रिस्टियान हॉर्नर की यह मांग शुक्रवार को मलेशिया ग्रां प्री में प्रैक्टिस सेशन के दौरान नए सिस्टम की मुश्किलों के बाद आई है. दो हफ्ते पहले रेड बुल के डैनियल रिकियार्डो मेलबॉर्न ग्रां प्री में दूसरे नंबर पर आए थे लेकिन बाद में उन्हें प्रति घंटे 100 किलोग्राम की सीमा से ज्यादा इंधन के बहाव के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. टीम ने सेंसर की सटीकता पर सवाल उठाए हैं और अपील की है. अपील की सुनवाई 14 अप्रील को पेरिस में होगी.

शुक्रवार को रिकियार्डो का सेंसर फेल हो जाने के बाद हॉर्नर ने कहा है कि वे रविवार को सेपांग में होने वाली रेस से पहले अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबिल संघ के तकनीकी प्रतिनिधि चार्ली व्हिटिंग से बात करेंगे. प्रैक्टिस के दौरान रिकियार्डो की गाड़ी का सेंसर फेल हो गया और उसे बदलना पड़ा. हॉर्नर ने कहा कि उन्हें दूसरे ड्राइवरों के बारे में पता है जिन्हें सेंसर सिस्टम के साथ मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि इंधन के बहाव को मापने के लिए बेहतर तरीके की जरूरत है.

Malaysia Motorsport Formel Eins in Sepang Sebastian Vettel Training
तस्वीर: Reuters

अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबिल संघ ने इंधन का बहाव मापने वाले सिस्टम पर उलझन को दूर करने के लिए उसके काम के तरीके के बारे में बताने के लिए एक गोष्ठी की. लेकिन साथ ही संगठन ने संकेत दिए हैं कि उसका इसमें बदलाव करने का कोई इरादा नहीं है. एफआईए के फ्रैब्रिस लोम ने कहा कि सुरक्षा चिंताएं हैं, "यदि इंधन के बहाव की सीमा नहीं होती है तो कारों के बीच स्पीड का भारी और खतरनाक अंतर होगा, जिसमें वह ड्राइविंग स्टाइल दिखेगा जो फॉर्मूला वन का नहीं है."

रेड बुल के लिए इंधन के बहाव की समस्या एकमात्र समस्या नहीं थी. विश्व चैंपियन फेटल को शनिवार के क्वालिफाइंग और रविवार की रेस के लिए नए इलेक्ट्रॉनिक पावर कंट्रोल की जरूरत पड़ी. यह तीसरा मौका है जब जर्मनी के चैंपियन को पावर सप्लाई यूनिट का हिस्सा बदलने की जरूरत पड़ी है जबकि 19 रेसों वाले सीजन के दौरान सिर्फ पांच बार बदलाव की अनुमति है. उसके बाद पेनल्टी लगना शुरू हो जाता है.

एमजे/आईबी (रॉयटर्स)