1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैसे बनते हैं हम इतने अलग

१३ अप्रैल २०१६

इंसान अफ्रीका से दुनिया भर में फैला. लेकिन शुरुआती समानताओं के बावजूद दुनिया के सभी लोग एक दूसरे से इतने अलग व्यवहार और संस्कृति वाले कैसे बन गए. मंथन में इस बार सुलझाएंगे इस गुत्थी को.

https://p.dw.com/p/1IUO0
Kinder Symbolbild Multikulti
तस्वीर: picture-alliance/chromorange

पुरातत्ववेत्ताओं की स्टडी से हम आज इतना जान चुके हैं कि पहले इंसान अफ्रीका से आए और फिर शिकारियों और उसके बाद किसानों के रूप में पूरी दुनिया में फैले. शहरों और देशों का निर्माण तो बहुत बाद में हुआ. लेकिन आज हर देश की संस्कृति अलग है. अमेरिका या जर्मनी के बच्चे हों या कैमरून के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले एनसो बच्चे हों या भारतीय बच्चे, सब अलग अलग ढंग से व्यवहार करना सीखते हैं. बच्चे अपने परिवेश के माहौल को बखूबी भांप लेते हैं और उसके मुताबिक व्यवहार करने लगते हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बचपन के यही साल किसी के व्यक्तित्व के विकास में सबसे अहम होते हैं.

हाइपरजूम फोटोग्राफी

ब्रिटिश फोटोग्राफर जेफ टॉमकिंसन खास किस्म की शूटिंग 'टाइम लैप्स' के माहिर माने जाते हैं. उनके वीडियो इस मायने में हैरान करने वाले हैं कि उनमें बार बार नया इफेक्ट्स और भ्रम पैदा होते दिखते हैं. उनके ताजा वीडियो में हाइपर-जूम नाम का नया कमाल दिखा है, जिसे इंटरनेट पर खूब कामयाबी मिली है और हर कोई यही पूछ रहा है कि उन्होंने ऐसा इफेक्ट पैदा कैसे किया. जवाब जानने के लिए हम उनसे मिलने पहुंचे ऑस्ट्रिया.

प्रोमो: मंथन 177

सभ्यता की आखिरी पहचान जंगल

प्राचीन माया संस्कृति के पवित्र स्थलों में शामिल है ग्वातेमाला का वासाक्तून. करीब 1000 साल पहले तक इस इलाके में फलती फूलती माया संस्कृति अचानक खत्म हो गई. आज यह इलाका बेहद गरीब और पिछड़ा है. अपना जीवन स्तर सुधारने के लिए स्थानीय लोग 'माया बादाम' कहे जाने वाले एक मेवे की मदद ले रहे हैं, लेकिन माया बादाम के जंगलों पर मंडराता खतरा बड़ी चिंता बन गया है.

गौशाला का कायाकल्प

पुरानी गौशाला या जर्जर अस्तबल से आप क्या बना सकते हैं. ऐसा ही सवाल इटली के एक कारोबारी फाबियो मोरोनी के सामने भी था. आल्प्स पहाड़ियों की तलहटी में मोरोनी ने एक पुरानी गौशाला खरीदी. फर्नीचर और फिटिंग्स बेचने वाले फाबियो ने गायों के पुराने फॉर्म का ऐसा कायाकल्प किया, कि वो बन गई है उनकी सपनों की दुनिया. मंथन में करेंगे इस घर का दीदार.

शनिवार सुबह 11 बजे सिर्फ डीडी नेशनल पर.

ओएसजे/आईबी