1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंस्टाग्राम पर भी पहुंचे मोदी

ईशा भाटिया (पीटीआई)१२ नवम्बर २०१४

फेसबुक और ट्विटर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब इंस्टाग्राम से भी जुड़ गए हैं. कुछ ही घंटों के बीच उनके 45,000 फॉलोअर भी बन चुके हैं.

https://p.dw.com/p/1DliZ
Modi Instagram
तस्वीर: Instagram

प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों आसियान सम्मलेन के लिए म्यांमार के दौरे पर हैं. वहीं से उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट किया. पूरी दुनिया को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा, ""हैलो वर्ल्ड, इंस्टाग्राम से जुड़ना मजेदार है. यह मेरी पहली तस्वीर है. आसियान सम्मलेन से." लाल कालीन और आसियान सम्मलेन के बड़े से बोर्ड को दिखाती इस तस्वीर को मोदी के ही पेज से एक हजार लोगों ने रीट्वीट किया है.

इंस्टाग्राम पर मोदी की एंट्री का बढ़ चढ़ कर स्वागत किया जा रहा है. ट्विटर पर चर्चा चल रही है कि क्या अब मोदी अपने चाय नाश्ते की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया करेंगे. एक यूजर ने ट्वीट किया, "मोदी 64 साल के सबसे कूल इंसान हैं." फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने लिखा है, "यह देख कर अच्छा लग रहा है कि नरेंद्र मोदी ना केवल योग्य हैं, बल्कि अपने काम के प्रति उनमें उत्साह और जोश भी है. बाकी के प्रधानमंत्री तो लगता था जैसे हम पर एहसान कर रहे हों."

बॉलीवुड में केवल शेखर कपूर ही नहीं, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी मोदी से काफी प्रभावित हैं. सोनाक्षी ने ट्वीट किया है, "हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंस्टाग्राम पर हैं. यह बहुत कूल है!"

ट्विटर पर मोदी ने एक और तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्हें अपने स्मार्टफोन से तस्वीर लेते हुए देखा जा सकता है. काले रंग का बंद गले का सूट पहने मोदी के कपड़ों की भी ट्विटर पर खूब चर्चा है.

Screenshot Twitter Modi ist bei Instagram
तस्वीर: Twitter

कुछ लोग यह भी पूछ रहे हैं कि पहले फेसबुक, फिर ट्विटर और अब इंस्टाग्राम के बाद मोदी का अगला पड़ाव क्या होगा, शायद वे कुछ दिनों में स्नैपचैट पर भी नजर आएं. सोशल मीडिया पर मोदी बेहद सक्रिय हैं. सरकार बनाने के बाद उन्होंने अपने मंत्रियों को भी सोशल मीडिया से जुड़ने का सुझाव दिया. हालांकि उनके अधिकतर मंत्री अभी उनकी दिखाई इस ऑनलाइन राह पर नहीं निकले हैं. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मौजूद युवाओं में मोदी के नए अकाउंट को लेकर काफी जोश है.