1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इज्जत से पाकिस्तान जाना चाहते हैं अफरीदी

१२ सितम्बर २०१०

मैच फिक्सिंग में फंसे पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि अब भी देर नहीं हुई है और उनकी टीम अभी भी प्रतिष्ठा के साथ पाकिस्तान लौट चुकी है. वह इंग्लैड के खिलाफ अब तक के सारे सीमित ओवर के मैच हार चुका है.

https://p.dw.com/p/PA8f
तस्वीर: AP

पाकिस्तान को लगातार दोनों ट्वेन्टी 20 हारने के बाद पहले वनडे में भी 24 रन की शिकस्त खानी पड़ी. लेकिन अफरीदी की उम्मीद बची हुई है. उनका कहना है, "हम सब इज्जत के साथ घर लौटना चाहते हैं. हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और कुछ जीत हासिल करना चाहते हैं."

Shahid Afridi
तस्वीर: AP

पाकिस्तान को इंग्लैंड सीरीज में चार टेस्ट, दो टी20 और पांच वनडे खेलने हैं, जिनमें से टेस्ट मैचों की सीरीज वह 1-3 और टी 20 सीरीज 0-2 से हार चुका है. वनडे मैचों में भी उसे अब तक जीत नसीब नहीं हुई है. टेस्ट सीरीज के दौरान ही पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर मैच फिक्सिंग का साया मंडराने लगा. टेस्ट टीम के कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और आमेर पर गंभीर आरोप लगे हैं और स्कॉटलैंड यार्ड उनसे पूछताछ कर रही है. आईसीसी ने उन्हें सस्पेंड भी कर दिया है. हालांकि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके अफरीदी का कहना है, "वे लोग अभी तक दोषी करार नहीं दिए गए हैं. हम लोग अच्छे क्रिकेटर हैं और अपनी इज्जत बनाए रखना चाहते हैं. अच्छा क्रिकेट खेल कर ही इसे पाया जा सकता है और उसके लिए मैच जीतने होंगे."

भले ही पाकिस्तान ने हाल के दिनों में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया हो लेकिन अफरीदी का कहना है कि उनकी टीम अभी भी किसी भी टीम को हराने की हैसियत रखती है. लेकिन वह यह भी समझते हैं कि ऐसे आरोपों के बीच अच्छा प्रदर्शन कितना मुश्किल होता है. उनका कहना है, "हम सबको पता है कि हम लोग बेहद मुश्किल परिस्थितियों में खेल रहे हैं. लेकिन हम साथ ही सब कुछ भूलने की भी कोशिश कर रहे हैं. यह आसान नहीं है. लेकिन सब कोई हमारी तरफ देख रहे हैं और हमें अपनी छवि बचाने की जरूरत है."

कुछ क्रिकेटरों पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद पाकिस्तान के लोग भी गुस्से में हैं. जब तीनों आरोपी खिलाड़ी लाहौर पहुंचे तो क्रिकेट प्रेमियों ने नारे लगा कर और जूते दिखा दिखा कर उनकी अगवानी की.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें