1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इटली के बागियों ने किए दूतावास धमाके

२४ दिसम्बर २०१०

रोम में गुरुवार को हुए दो बम धमाकों की जिम्मेदारी स्थानीय संगठन ने ली है. इटली के इस संगठन का कहना है कि वह चाहता था कि लोग उसकी आवाज सुनें इसलिए उसने ये धमाके किए.

https://p.dw.com/p/zp2L
तस्वीर: AP

रोम में गुरुवार को दो देशों के दूतावासों में पार्सल बम फटने से धमाके हुए. इन धमाकों में दो लोग घायल हो गए. पहला धमाका स्विट्जरलैंड के दूतावास में हुआ और दूसरा चिली के दूतावास में.

इटली की अन्सा समाचार एजेंसी के मुताबिक इनफॉर्मल अनार्किक फेडरेशन नाम के संगठन ने कहा है कि ये धमाके उसी ने कराए हैं. जिम्मेदारी लेने का दावा संगठन ने एक पर्चे के जरिए किया. यह पर्चा दोनों धमाकों में से किसी एक की जगहों पर मिले एक छोटे बक्से में मिला है.

NO FLASH Bomben in Rom Italien
तस्वीर: AP

इस पर्चे में लिखा है, "हमने एक बार फिर अपनी आवाज सुनवाने का फैसला कर लिया है. अपने शब्दों के जरिए और कामों के जरिए."

इस पर्चे पर फेडरेशन के एक क्रांतिकारी लाम्ब्रोस फोंटास ने दस्तखत किए हैं. इटली के गृह मंत्री ने इससे पहले कहा था कि धमाकों में स्थानीय बागियों का हाथ हो सकता है.

इनफॉर्मल अनार्किक फेडरेशन इटली में काफी समय से सक्रिय है. उसने सबसे पहले 2005 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की जिम्मेदारी ली थी. ये धमाके इटली के कई पुलिस थानों में हुए. तब पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि ये धमाके कत्ल करने के मकसद किए गए. हालांकि उनमें कोई घायल नहीं हुआ था.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें