1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 11 अगस्त

११ अगस्त २०१४

11 अगस्त 1961 के दिन दादर नगर हवेली का भारत में विलय हुआ और इसे केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया. गोवा की तरह यह इलाका भी कई साल पुर्तगाली उपनिवेश रहा.

https://p.dw.com/p/1Crpl
तस्वीर: DW/B. Das

नगर हवेली जहां महाराष्ट्र और गुजरात के बीच बसा है वहीं दादरा गुजरात का अंतःक्षेत्र है. इस केंद्रशासित प्रदेश की राजधानी सिलवासा है. यहां 1779 तक मराठाओं का और फिर 1954 तक पुर्तगाली साम्राज्य का शासन था. इसका भारत में विलय 11 अगस्त 1961 में हुआ.

पुर्तगाली शासन से इसे दो अगस्त 1954 को मुक्ति मिली. इस साल से 1961 के बीच यह स्वतंत्र प्रदेश के तौर पर काम कर रहा था. उस समय इसकी प्रशासनिक जिम्मेदारी स्वतंत्र दादरा और नगर हवेली प्रशासन के पास थी.

यहां की मुख्य नदी दमन गंगा है. यहां का अधिकतर इलाका पहाड़ी है. पूर्वी हिस्से में सह्याद्री पर्वत श्रृंखला आ जाती है.