1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 13 अक्टूबर

१२ अक्टूबर २०१३

1884 में तय किया गया था कि ग्रीनविच मीन टाइम, दुनिया का मानक समय होगा. ग्रीनविच दक्षिण पूर्वी लंदन का हिस्सा है.

https://p.dw.com/p/19yDb
तस्वीर: Fotolia/Andres Rodriguez

ग्रीनविच मीन टाइम का मतलब था रॉयल ऑब्जर्वेटरी लंदन का मीन सोलर टाइम. इसे बाद में वैश्विक स्तर पर मानक समय माना गया. वैसे तो यह कॉर्डिनेटेड यूनिवर्सल टाइम यूटीसी जैसा ही है, लेकिन जीएमटी को अधिकतर ब्रिटिश संस्थाएं इस्तेमाल करतीं थी.
इसे आज भी ब्रिटेन सहित कई कॉमनवेल्थ देशों में इस्तेमाल किया जाता है जिनमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं. 1 जनवरी 1972 में यूटीसी के इस्तेमाल के बाद से खगोलविज्ञानियों ने ग्रीनविच मीन टाइम का इस्तेमाल बंद कर दिया है.