1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 13 अगस्त

१३ अगस्त २०१३

दुनिया भर में शानदार कारें और मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू का पूरा नाम बवेरियन मोटर वर्क्स था और यह पहले सिर्फ इंजिन बनाती थी. 13 अगस्त 1918 के दिन यह कंपनी पब्लिक कंपनी बनी.

https://p.dw.com/p/19O8y
तस्वीर: cc by sa ChiemseeMan

राप मोटोरेनवर्के को फिर से गठित करने के बाद बीएमडब्ल्यू एक नई कंपनी बनी. पहला विश्व युद्ध खत्म होने के बाद कंपनी के हवाई जहाज इंजिन बनाने पर रोक लगा दी गई. फिर 1923 में इस कंपनी ने मोटरसाइकिल बनाना शुरू किया. 1928-29 में फिर कारों का बनना शुरू हुआ.

बीएमडब्ल्यू की सबसे पहली सफल और सड़क पर चलाई गई कार डिक्सी थी. इसे लाइसेंस बर्मिंघम की कंपनी ऑस्टिन मोटर ने दिया था. इस डिजाइन को बनाने के लिए बीएमडब्ल्यू ने दो डिजाइनरों को बुलाया, माक्स फ्रिट्ज और गॉटहिल्फ डुर्रेनवैष्टर. ये दोनों श्टुटगार्ट में डाइमलर बेन्ज के कर्मचारी थे.
1998 में बीएमडब्ल्यू ने रोल्स रॉयस खरीद ली. बीएमडब्ल्यू का पहला बढ़िया इंजिन हवाई जहाज का था. इला इनलाइन सिक्स लिक्विड कूल इंजिन 1918 में बनाया गया था और ऊंचाई पर उड़ने के लिए इसे बहुत अच्छा माना जाता था.