1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 18 सितंबर

१८ सितम्बर २०१३

"नन ऑफ विमेन बॉर्न शैल हार्म मैकबेथ" मैकबेथ में चुड़ैलों के ब्लडी चाइल्ड की भविष्यवाणी...

https://p.dw.com/p/19jFR
तस्वीर: Getty Images/General Photographic Agency

18 सितंबर 1808 को पहली बार ये डायलॉग लंदन के रॉयल थिएटर में बोले गए थे. इसी दिन शेक्सपीयर के मैकबेथ नाटक के साथ रॉयल थिएटर को मरम्मत के बाद सजा धजा कर दोबारा खोला गया. नाटक के बाद द क्वेकर का नाम का म्यूजिकल शो भी हुआ. आज लंदन के इस मशहूर ओपेरा हाउस को द रॉयल ओपेरा हाउस के नाम से जाना जाता है. इसका मूल नाम थिएटर रॉयल था. सेंट्रल लंदन के कॉन्वेंट गार्डन में रॉयल ओपेरा हाउस है. ब्रिटेन में बड़ी इमारत को आम तौर पर कॉन्वेंट गार्डन के नाम से जाना जाता है. इस हाउस का सबसे पहला कंस्ट्रक्शन 1732 का बताया जाता है. कहा जाता है कि 1732 में पहली बार यहां बैले पेश किया गया और इसके बाद ओपेरा होने शुरू हुए.

1735 से 1759 तक यहां नियमित रूप से कार्यक्रम होते थे. 20 सिंतबर 1808 को लगी आग से यहां बहुत नुकसान हुआ. दिसंबर 1808 में दूसरे थिएटर का निर्माण शुरू हुआ. 05 मार्च 1856 को थिएटर में फिर आग लगी. 1857 में तीसरे थिएटर का काम शुरू हुआ. यह तीसरी इमारत ओपेरा हाउस के केंद्र में है. थिएटर रॉयल 1892 में रॉयल ओपेरा हाउस बन गया.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी