1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 20 अगस्त

१९ अगस्त २०१३

20 अगस्त 1977 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने वॉयेजर टू अंतरिक्ष यान भेजा.

https://p.dw.com/p/19SMV
तस्वीर: Getty Images

धरती के सौर मंडल के बारे में शोध करने और तारों के बीच की जगह को जांचने के लिए यह स्पेस इंजिन भेजा गया. वैसे तो इसे वॉयेजर वन से भी पहले लॉन्च किया गया था लेकिन वन अंतरिक्ष यान तेज निकला और इसने दो को पीछे छोड़ दिया.

722 किलोग्राम का यह अंतरिक्ष यान सौर मंडल की सीमा ढूंढने में लगा है. यह इकलौता ऐसा यान है जो धरती के सौर मंडल के सबसे दूर के ग्रहों, यूरेनस और नैप्चून तक गया.
इसने बृहस्पति और शनि ग्रह की भी तस्वीरें धरती पर भेजीं. जुपिटर ग्रह के सबसे नजदीक ये यान 9 जुलाई 1979 के दिन था. इसने बृहस्पति को घेरने वाले चक्रों का पता लगाया था और इसके चांद आयो पर फटने वाले ज्वालामुखी का भी पता लगाया था.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी