1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 4 सितंबर

२ सितम्बर २०१५

दुनिया भर में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले गूगल का महत्व जानते हैं. 1998 में लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने के दौरान इसे विकसित किया. आज गूगल का जन्मदिन है.

https://p.dw.com/p/19arl
तस्वीर: picture-alliance/EPA/GOOGLE

हाल ही में अपने लोगो को बदलने वाले गूगल के 1998 में अपने जन्म से लेकर अब तक कई क्षेत्रों में कदम रखा है.

Google Logo Screenshot
एक सितंबर 2015 को गूगल का नया लोगो पेश हुआतस्वीर: www.google.de

लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने के दौरान इसे विकसित किया था.

Google Gründer Larry Page und Sergey Brin
गूगल के जनक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिनतस्वीर: picture-alliance/dpa

गूगल से जुड़ी कई दूसरी वेबसाइट दुनिया की 100 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइटों में शामिल हैं. इनमें यूट्यूब और ब्लॉगर जैसी वेबसाइट शामिल हैं. ईमेल के लिए जीमेल, सोशल नेटवर्किंग के लिए ऑरकुट और गूगल प्लस, ऑफिस के लिए गूगल ड्राइव, इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए क्रोम जैसी दर्जनों चीजें इंटरनेट के आम से लेकर खास तबके तक की जरूरतों और शौकों को पूरा करती हैं. इंटरनेट पर जानकारी जुटाने का एक टर्म है गूगल और अब एक बड़ी जरूरत बनता जा रहा है.

हालांकि ऐसा भी नहीं कि सबकुछ ठीक ही है. मार्केट पर इसके दबदबे के कारण कॉपीराइट, सेंसरशिप और प्राइवेसी को लेकर गूगल की बड़ी आलोचना होती है लेकिन इसके बावजूद यह दुनिया का चहेता बना हुआ है.