1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 6 दिसंबर

६ दिसम्बर २०१३

अयोध्या में आज ही के दिन 1992 में बाबरी मस्जिद को उग्र हिंदू कारसेवकों ने गिरा दिया. इसके बाद भारत दंगों की आग में घिर गया. आजाद भारत में इससे पहले इतनी बड़ी सांप्रदायिक घटना कभी नहीं हुई.

https://p.dw.com/p/1ATme
तस्वीर: AFP/Getty Images

उग्र हिंदुओं की इस हरकत के बाद से ही अयोध्या भारत में हिंदू मुसलमान के बीच की सबसे बड़े विवाद की वजह बन गया. विवादित जगह पर अस्थायी मंदिर बना कर राम की मूर्ति स्थापित कर दी गई और उनकी पूजा भी शुरू हो गई. राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे को कोर्ट के जरिए सुलझाने की बात कही और फिर अदालती कार्रवाई शुरू हुई.

लंबी सुनवाई के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 2010 में विवादित जमीन को तीन हिस्सों में बांटने का फैसला सुनाया. इसमें एक हिस्सा रामलला को, जिसका प्रतिनिधित्व हिंदू महासभा कर रही है, दूसरा हिस्सा निर्मोही अखाड़ा और तीसरा हिस्सा सुन्नी वक्फ बोर्ड को सौंपने की बात कही गई. तीनों पक्ष पूरी जमीन पर अपना हक जता रहे थे और मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा.

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल फैसला सुना दिया. सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को विवादास्पद जमीन राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए एक ट्रस्ट को सौंपने का आदेश दिया. इस बीच अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास भी हो चुका है. सर्वोच्च अदालत ने मुस्लिम पक्षकारों को मस्जिद के निर्माण के लिए पांच एकड़ भूमि देने का भी सरकार को निर्देश दिया. बाद में एक सीबीआई अदालत ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी और अन्य नेताओं को बाबरी मस्जिद ढहाने के लिए चल रहे मुकदमे में बरी कर दिया.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें