1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: दो सितंबर

१ सितम्बर २०१४

1979 में आज ही के दिन बदनाम हत्यारे रिपर ने 12वां खून किया था. ब्रिटेन के यॉर्कशायर में पुलिस को एक युवती की लाश मिली थी जिसे मारे जाने के तरीके से पता लगता था कि यह खूंखार अपराधी रिपर का ही काम रहा होगा.

https://p.dw.com/p/1D4wN
तस्वीर: gebphotography - Fotolia.com

इस खून की तहकीकात में पुलिस और जासूस सब लगे हुए थे. पुलिस को इस साल की शुरूआत में ही एक व्यक्ति का रिकार्ड किया हुआ एक संदेश मिला था. इस टेप में कहा गया था कि वह रिपर है और वह सितंबर या अक्टूबर के महीने में फिर हमला करेगा. इसके बाद से ही पुलिस काफी दबाव में थी कि किस तरह से रिपर को एक और हमला करने से रोका जाए. 1980 में जब रिपर पुलिस की गिरफ्त में आया तब पता चला कि वह टेप रिकॉर्डिंग झूठी थी.

हत्याओं का यह सिलसिला 1975 में ही शुरु हो गया था. 5 जनवरी, 1981 को पीटर सटक्लिफ नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उस पर मुकदमा चला और उसे 13 महिलाओं की हत्या का दोषी करार दिया गया. रिपर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.