1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज माफी मांगने का दिन

२५ मई २०१३

ऑस्ट्रेलिया में 26 मई 1998 को नेशनल सॉरी डे यानी माफी मांगने का दिन मनाया गया. तब से हर साल देश के एक समुदाय के लोगों के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए सरकार की तरफ से माफी मांगी जाती है.

https://p.dw.com/p/18dri
तस्वीर: Fotolia/lafota

सरकार की कुछ विवादित नीतियों के कारण एक बच्चों की एक पूरी पीढ़ी को जबर्दस्ती उनके परिवारों से अलग कर दिया गया था. 26 मई 1997 को उन लोगों को वापस लाने के बारे में संसद में एक रिपोर्ट पेश की गई और उसके अगले साल से माफी मांगने का दिन मनाने का सिलसिला शुरू हुआ. यह दिन राजनेताओं, नीति तय करने वालों और साथ ही आम लोगों को गलत नीतियों का बच्चों और उनके परिवार पर पड़ने वाले बुरे असर के बारे में जागरूक बनाने का भी है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी