1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 13 जून

समरा फातिमा१२ जून २०१३

आज ही के दिन 2005 में अमेरिकी पॉप गायक माइकल जैक्सन को एक 13 साल के बच्चे के यौन उत्पीड़न मामले में बरी कर दिया गया था.

https://p.dw.com/p/18oQB
तस्वीर: AP

माइकल जैक्सन के चाहने वाले जानते हैं कि उन पर एक 13 साल के बच्चे का यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था. किंग ऑफ पॉप के नाम से भी मशहूर जैक्सन ने शुरू से ही इस आरोप से इनकार किया और कहा था कि उन्हें बच्चों से बेहद प्यार है. यौन उत्पीड़न के आरोप के इस मामले में चार महीने मुकदमा चला लेकिन बाद में उन्हें दोषी नहीं पाया गया. उनके ख़िलाफ़ इस बच्चे को शराब पिलाने, उसे और उसके परिवार का अपहरण करने की साज़िश के आरोप में भी कोई सबूत नहीं पेश किया जा सका था.

सिर्फ संगीत ही नहीं उन्हें चाहने वाले जैक्सन को उनके विश्व प्रसिद्ध डांसिंग के मूनवॉक स्टाइल के लिए भी याद करते हैं. 25 जून 2009 को दिल का दौरा पड़ने के कारण जैक्सन की मौत हो गई.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी