1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 15 जुलाई

१४ जुलाई २०१४

1983 में आज ही के दिन 'निन्टेन्डो इंटरटेनमेंट सिस्टम' नाम का गेमिंग कन्सोल जापान के बाजार में लाया गया था. वीडियो गेम्स के बाजार में इसके साथ एक नया दौर शुरू हुआ.

https://p.dw.com/p/1Ccpx
तस्वीर: Getty Images

जापान में यह गेमिंग कन्सोल 'निन्टेन्डो फैमिली कंप्यूटर' या 'फैमिकॉम' के नाम से लोकप्रिय हुआ. 1983 में बाजार में आने के साथ ही फैमिकॉम ने परंपरागत वीडियो गेम्स इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया. करीब करीब पूरे 80 के दशक में बाजार में इसका बोलबाला रहा. 1990 में इससे भी एडवांस गेमिंग कन्सोल बनने लगे और इस तरह फैमिकॉम की जगह लेने उसका उत्तराधिकारी आ गया. इसे 'सुपर निंटेंडो इंटरटेनमेंट सिस्टम' के नाम से बाजार में लाया गया. पुराने फैमिकॉम का उत्पादन 1995 तक जारी रहा और फिर उसकी सप्लाई रोक दी गई. गेमिंग के इतिहास में रूचि रखने वाले लोग आज भी 'निन्टेन्डो फैमिली कंप्यूटर' को एक यादगार के तौर पर रखना पसंद करते हैं.

1984 आते आते फैमिकॉम ने जापान में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी 'सीगा- 1000' को पीछे छोड़ते हुए करीब 25 लाख कंप्यूटर बेच डाले. जापान की सफलता से उत्साहित होकर कंपनी ने अमेरिकी बाजारों में भी पैर पसारने की कोशिशें की जो ज्यादा सफल नहीं रहीं. 80 का दशक बीतते बीतते निन्टेन्डो को नई और उच्च तकनीक वाले फैमिली कंप्यूटरों से टक्कर मिलने लगी. 1987 में एनईसी और हडसन सॉफ्ट नाम की कंपनियों ने अरने पीसी इंजिन बाजार में उतारे. इसे केवल एक साल बाद ही पुराने प्रतिद्वंदी सीगा ने अपना एडवांस मेगा ड्राइव सिस्टम लॉन्च कर फैमिकॉम को इतिहास बना दिया.