1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 18 नवंबर

१८ नवम्बर २०१४

आज ही के दिन 1963 में दुनिया ने पहली बार जाना कि बटन वाला फोन क्या होता है.

https://p.dw.com/p/1DokI
तस्वीर: picture-alliance/JOKER

आज हम बटन वाले फोन से टच स्क्रीन तक पहुंच गए हैं. वैज्ञानिक कोशिश में लगे हैं कि टच की भी जरूरत न पड़े, फोन बस उंगली के इशारे पर काम करने लगे. लेकिन यह बहुत पुरानी बात नहीं जब गोल चक्के जैसे डायलिंग पैड हुआ करते थे जिनपर एक नंबर घुमाकर दूसरे नंबर के लिए चक्का रुकने का इंतजार करना पड़ता था. इसी बीच 18 नवंबर 1963 में अमेरिकी टेलीफोन कंपनी बेल सिस्टम्स दुनिया के सामने पहला ऐसा फोन लाई जिसमें बटन वाला डायलिंग पैड था.

बटन वाला पहला कमर्शियल फोन पेनसिल्वेनिया में लगाया गया. ग्राहकों को शुरुआत में इस बात पर भरोसा करना ही मुश्किल हो रहा था कि नंबर मात्र बटन दबाकर डायल किए जा सकते हैं. शुरुआती समय में बटन वाले फोन में 10 बटन हुआ करते थे. हर संख्या के लिए एक. लेकिन पांच साल बाद 1968 में एस्ट्रिस्क(*)और हैश(#) के बटन जोड़े गए.