1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 20 अक्टूबर

ऋतिका राय१७ अक्टूबर २०१४

साल 1973 में आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में ओपेरा हाउस को पहली बार जनता के लिए खोला गया.

https://p.dw.com/p/1DWvv
तस्वीर: Paul Liu - Fotolia.com

पंद्रह साल से जनता इस दिन के इंतजार में थी. इतने साल तक ओपेरा हाउस का निर्माण कार्य चला. वास्तुकला के इस बेहतरीन नमूने का उद्घाटन क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने किया. इसके निर्माण में करीब आठ करोड़ अमेरिकी डॉलर की लागत आई. ओपेरा हाउस का डिजाइन तैयार किया डेनमार्क के आर्किटेक्ट यान उट्सान ने. निर्माण के लिए धन सिडनी के ही बेनेलांग प्वाइंट पर स्थित ओपेरा हाउस लॉटरीज के जमा किए गए मुनाफे से आया.

सिडनी ओपेरा हाउस अपनी खास डिजाइन वाली ज्यामितीय छत के लिए विश्व प्रसिद्ध है. यहां कई बड़े ऑडिटोरियम हैं जिनमें हर साल 3000 के करीब कार्यक्रम आयोजित होते हैं. हर साल औसतन 20 लाख लोग ओपेरा हाउस में कई सांस्कृतिक समारोहों का आनंद लेने पहुंचते हैं. कमल की पंखुड़ियों सी दिखने वाली इसकी छत की विशेष संरचना के कारण ओपेरा हाउस अपने निर्माण के समय से ही ऑस्ट्रेलिया की पहचान बना हुआ है.