1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 20 अगस्त

१९ अगस्त २०१४

1911 में इसी दिन अमेरिका के न्यू यॉर्क टाइम्स के दफ्तर से वो पहला टेलीग्राम भेजा गया था जो पूरी दुनिया में पहुंचा.

https://p.dw.com/p/1Cx6G
तस्वीर: AP

अमेरिका के अखबार 'न्यू यॉर्क टाइम्स' के दफ्तर से डिस्पैचर ने एक व्यवसायिक सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी की मदद से वह पहला टेलीग्राम भेजा जो पूरे विश्व में पहुंचा. यह संदेश एक तरह का टेस्ट मेसेज था. अखबार ये देखना चाहता था कि किसी व्यवसायिक संदेश सेवा के इस्तेमाल से भेजा गया टेलीग्राफ केबल या तार पूरी दुनिया में कोई संदेश कितनी तेजी से पहुंचा सकता है. इस पहले तार में केवल इतना लिखा था कि, "यह संदेश पूरी दुनिया में भेजा गया."

इस पहले तार की यात्रा कुछ ऐसी रही. 20 अगस्त को शाम 7 बजे इस तार ने न्यू यॉर्क स्थित दफ्तर की 17वीं मंजिल का डिस्पैच रूम छोड़ा था. यहां से करीब 28 हजार मील की यात्रा करने और 16 अलग अलग ऑपरेटरों के द्वारा संदेश को रिले किए जाने के करीब साढ़े सोलह मिनट बाद न्यू यॉर्क स्थित इसी जगह पर तार वापस मिला. इस बीच यह टेलीग्राम सैन फ्रांसिस्को, फिलीपींस, हॉन्ग कॉन्ग, साइगोन, बांबे, माल्टा, लिस्बन और कई दूसरी जगहों पर मिल चुका था. सन 1900 में शुरू हुई पेसिफिक केबल के सेवा में आने के 11 साल बाद पहली बार इतनी तेज गति से कोई संदेश दुनिया में एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचा था.