1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 28 मई

समरा फातिमा२७ मई २०१३

साल 2008 में आज ही के दिन नेपाल में 240 सालों से चली आ रही राजशाही का अंत हुआ.

https://p.dw.com/p/18epC
तस्वीर: Reuters/N. Chitrakar

करीब दस साल तक चले गृहयुद्ध के बाद देश में शाह राजवंश के हाथों से देश की सत्ता छूट गयी. इसके बाद से माओवादी हथियार छोड़ देश की राजनीति में उतर आए. 28 मई 2008 को ही नेपाल के वामपंथी दल को चुनाव में जीत मिली. तब तत्कालीन नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र को अपदस्थ कर देश को गणतंत्र घोषित कर दिया. देश में दोबारा शांति स्थापित करने के प्रयास शुरू हुए. तब से अब तक देश में संविधान बनाने की कोशिश की जा रही है. पिछले पांच साल से संविधान सभा इस काम में तो लगी है, लेकिन अब तक संविधान तैयार नहीं किया जा सका है. नेपाल के लोग चाहते हैं कि देश गणराज्य बनने के साथ साथ धर्म निरपेक्ष भी बने. नेपाल की 80 प्रतिशत से ज्यादा आबादी हिन्दू है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी