1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
फिल्म

इतिहास में आज: 29 अगस्त

समरा फातिमा२८ अगस्त २०१४

1982 की फिल्म 'गांधी' ने आठ ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे. आज इस फिल्म के निर्देशक रिचर्ड एटनबरा का जन्मदिन है.

https://p.dw.com/p/19Y3e
तस्वीर: Carl De Souza/AFP/Getty Images

प्रसिद्ध अभिनेता निर्देशक एटनबरा का 25 अगस्त, 2014 को निधन हो गया. बुढ़ापे में वे अपनी पत्नी के साथ ब्रिटेन के एक वृद्धाश्रम में रह रहे थे. एटनबरा निर्देशक होने के साथ साथ निर्माता और अभिनेता भी रहे. अभिनेता के रूप में उनकी फिल्में ब्राइटन रॉक, द ग्रेट एस्केप और जुरासिक पार्क काफी मशहूर रहीं.

महात्मा गांधी के जीवन और भारत की स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष पर आधारित एटनबरा की फिल्म गांधी में बेन किंस्ले ने गांधी की भूमिका निभाई थी. फिल्म का नामांकन ऑस्कर की 11 श्रेणियों में हुआ था जिसमें से सर्वश्रेष्ठ फिल्म, एटनबरा को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और किंस्ले को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता समेत फिल्म की झोली में आठ ऑस्कर आए. एटनबरा ने इस फिल्म के लिए चार बाफ्टा और चार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीते. गांधी एटनबरा की ड्रीम प्रोजेक्ट मानी जाती है, इस फिल्म की रिसर्च और तैयारी में उन्होंने 18 साल लगाए.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी