1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 31 अगस्त

समरा फातिमा३० अगस्त २०१३

ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की मौत आज ही के दिन हुई थी. 1997 में एक कार दुर्घटना में हुई उनकी मौत उनके चाहने वालों को बहुत बड़ा झटका दे गई.

https://p.dw.com/p/19ZBb
तस्वीर: Getty Images

31 अगस्त 1997 को जब राजकुमारी डायना अपने मिस्र मूल के दोस्त डोडी अल फयाद के साथ पेरिस के एक होटल से निकलीं तब मोटरसाइकिल पर सवार कुछ फोटोग्राफरों ने उनका पीछा किया. उनकी मर्सिडीज कार शहर के बीच बनी एक सुरंग से गुजर रही थी. इस सुरंग में तेज रफ्तार से भाग रही उनकी कार एक फुटपाथ से जा टकराई. हादसे में डायना के साथ फयाद और उनके ड्राइवर हेनरी पॉल की भी मौत हो गई. उस समय डायना सिर्फ 36 साल की थीं.

Lady Diana - Galerie
तस्वीर: dapd

प्रिंसेस डायना प्रिंस चार्ल्स की पहली पत्नी थीं, उनकी शादी 29 जुलाई 1981 में हुई थी. उनके दो बेटे प्रिंस हैरी और प्रिंस विलियम्स हैं. 28 अगस्त 1996 को प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना का तलाक हो गया. जब सड़क हादसे में डायना की जान गई तब प्रिंस चार्ल्स दोनों बेटों के साथ स्कॉटलैंड में छुट्टियां मना रहे थे.

प्रिंसेस डायना की मौत पर हादसा और हत्या होने के बीच विवाद बना रहा. शुरुआती फ्रांसीसी छानबीन के बाद हादसे के लिए ड्राइवर पॉल का नशे की हालत में गाड़ी चलाना और पीछा कर रहे पत्रकारों के कारण संतुलन बिगड़ना पाया गया. फरवरी 1998 में फयाद के पिता मुहम्मद अल फयाद ने आरोप लगाया कि यह एक हादसा नहीं बल्कि डायना की हत्या सोची समझी साजिश थी. 2004 में लंदन में इस मामले की फिर जांच शुरू हुई और 2008 में इसे हादसा करार दिया गया. डायना अपने जीवन में समाज कल्याण के कार्यक्रमों से जुड़ी रहने के लिए काफी मशहूर रहीं.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी