1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 6 नवंबर

ऋतिका राय५ नवम्बर २०१४

1998 में आज के दिन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अमेरिका के डेट्रॉइट में "ऑटोमोबाइल राष्ट्रीय स्मारक क्षेत्र" घोषित किया. इसका उद्देश्य देश के औद्योगिक विकास में इस क्षेत्र की महत्ता को रेखांकित करना था.

https://p.dw.com/p/1DhNI
तस्वीर: Topical Press Agency/Getty Images

6 नवंबर, 1998 को राष्ट्रपति क्लिंटन ने घोषणा की थी कि डेट्रॉइट शहर का कुछ हिस्सा ऑटोमोबाइल राष्ट्रीय स्मारक क्षेत्र बनेगा. इस नई उपाधि के कारण वहीं की जमीन के इस्तेमाल पर कुछ पाबंदियां लागू हो गईं. इस खास उपाधि का कारण इस क्षेत्र की कई कार निर्माता कंपनियों का देश के इतिहास, अर्थव्यस्था और संगठित श्रम के मामले में योगदान था.

यह उस समय तक अमेरिका में बनाया गया 18वां राष्ट्रीय स्मारक क्षेत्र था. अमेरिका में हेरिटेज क्षेत्र करीब 10,000 वर्ग मील में फैला क्षेत्र है और इन इलाकों में 60 लाख से भी ज्यादा लोग रहते हैं. ऐसी उपाधियां देने से ना सिर्फ उन क्षेत्रों को विश्व इतिहास में एक खास जगह मिली, बल्कि इससे वहां के निवासियों और दूर से आने वाले पर्यटकों को अपने शहर की खूबियों पर गर्व करने का मौका मिलता है.

केवल डेट्रॉइट ऑटोमोबाइल क्षेत्र में 1,200 ऑटो सेक्टर से जुड़ी इकाइयां हैं. यह पूरे विश्व में सबसे ज्यादा संख्या है. इस क्षेत्र में मौजूद कंपनियों में फोर्ड कंपनी के मुख्यालय का नाम प्रमुखता से आता है. इसके अलावा मशहूर कार निर्माता प्रेस्टन टकर ने भी अपना बचपन यहीं बिताया था. आज यहां उस युग की यादों को समेटे कई कार संग्रहालय बन चुके हैं. क्लासिक कारों के संग्रहालय, पुराने यूनियन हॉल के अलावा कार और ट्रक बनाने वाली अनगिनत फैक्ट्रियों को भी संजो के रखा गया है.