1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इमरान की पहली प्रेम कहानी

१७ जुलाई २०१४

बॉलीवुड में किसिंग किंग के नाम से मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म हमारी अधूरी कहानी उनकी पहली प्रेम कहानी होगी. अपनी फिल्म राजा नटवर लाल से भी इमरान को काफी उम्मीदें हैं.

https://p.dw.com/p/1CeAK
तस्वीर: AP

जानेमाने फिल्मकार महेश भट्ट इमरान हाशमी को लेकर फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम है, "हमारी अधूरी कहानी." इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी करने जा रहे है. फिल्म की स्क्रिप्ट महेश भट्ट ने लिखी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फिल्म में महेश भट्ट की निजी जिंदगी की झलक पेश की जाएगी.

इस फिल्म के बारे में इमरान हाशमी ने कहा, "हमारी अधूरी कहानी बेहद दिलचस्प फिल्म है. यह मेरी पहली प्रेम कहानी होगी. मैंने इस तरह का किरदार पहले नहीं निभाया है. फिल्म की कहानी सुनने से पहले मैं अपने किरदार को लेकर बेहद चौकन्ना था. इसकी पटकथा महेश भट्ट ने लिखी है. फिल्म के सभी किरदार बेहतरीन हैं. यह दिल को छू लेने वाली कहानी है."

हमारी अधूरी कहानी का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज और महेश भट्ट की प्रोडक्शन कंपनी विशेष फिल्म्स के बैनर तले संयुक्त रूप से किया जा रहा है.इस फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा विद्या बालन और राजकुमार राव की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं. फिल्म की शूटिंग 16 सितंबर से शुरू हो रही है.

उससे पहले 29 अगस्त को इमरान खान की फिल्म राजा नटवर लाल रिलीज हो रही है. इस फिल्म से इमरान अपने इमेज में बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं. कुणाल देशमुख के निर्देशन में बनी राजा नटवर लाल में इमरान हाशमी के अलावा पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैमा मल्लिक, परेश रावल, दीपक तिजोरी की भी मुख्य भूमिका है. फिल्म का निर्माण यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने किया है.

फिल्मकार सिद्धार्थ रॉय कपूर का कहना है कि राजा नटवर लाल इमरान हाशमी शैली की ही फिल्म है. सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा, "राजा नटवर लाल में इमरान बिल्कुल उसी किरदार में दिखेंगे जिसके लिए वह लोकप्रिय हैं. उनकी भूमिका बेहद दिलचस्प है. फिल्म में वह एक छोटे मोटे कलाकार हैं और एक दिन उस मुकाम पर पहुंच जाते हैं जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की होती."

सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा कि फिल्म का तानाबाना इस तरह से बुना गया है कि लोगों को पर्दे पर इमरान का एक नया चेहरा दिखाई पड़ेगा और लोग उनकी सीरियल किसर वाली इमेज को भूल जाएंगे. वहीं इमरान का कहना है, "फिल्म में मेरा कॉमिक रोल है जो कि मेरी इमेज को लोगों के सामने बदलकर रख देगा."

एमजे/आईबी (वार्ता)