1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इरफान से भी सट्टेबाज ने संपर्क किया!

१७ सितम्बर २०१०

भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने दावा किया है कि उन्हें एक सीरीज के दौरान किसी अनजान व्यक्ति ने महंगे तोहफे भेजे और यह व्यक्ति कोई सट्टेबाज हो सकता है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि घटना कब और कहां हुई.

https://p.dw.com/p/PEI6
तस्वीर: AP

इंग्लैंड में पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद से इस बारे में नई नई जानकारियां आ रही हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाड़ी दावा कर चुके हैं कि उनसे भी सट्टेबाजों ने संपर्क किया. लेकिन भारत के वर्तमान खिलाड़ियों में से पहली बार किसी ने इस तरह की बात कही है.

पठान ने कहा कि तोहफे उनके होटल के कमरे में भेजे गए और उन्होंने फौरन इसकी जानकारी टीम मैनेजर को दी. लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किस टीम के खिलाफ खेल रहे थे. भारतीय टीवी चैनल टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं एक टीम होटल में था. तब एक अनजान व्यक्ति ने मुझसे संपर्क किया. उसने मेरे कमरे में तीन बेशकीमती तोहफे भेजे. बाद में उसने दो और महंगी चीजें भेजीं. वे ऐसी चीजें थीं जिन्हें लेना मेरे बस की बात नहीं थी."

25 साल के इरफान ने पिछली बार अप्रैल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला. हालांकि यह साफ नहीं है कि घटना उसी सीरीज की है. लेकिन तेज गेंदबाज पठान का कहना है कि उन्हें यह सब ठीक नहीं लगा. उन्होंने कहा, "मुझे यह गलत लगा क्योंकि मैं उस इंसान को नहीं जानता था. इसलिए मैंने इस बारे में टीम मैनेजर को बताया. मैनेजर ने आईसीसी के एंटी करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट अफसर को इस बारे में जानकारी दी."

पठान को इस बात पर गर्व है कि उन्होंने यह जानकारी टीम मैनेजर को दी. वह कहते हैं कि उन्होंने उसके बाद कभी उस अनजान शख्स को नहीं देखा. उन्होंने बताया, "तब से मैंने उस व्यक्ति को नहीं देखा. मुझे लगता है कि मैंने सही काम किया और इस पर मुझे गर्व है. आचार संहिता के तहत एक खिलाड़ी के तौर पर इस तरह घटनाओं की सूचना अधिकारियों देनी होती है."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी