1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्लामिक स्टेट पर हवाई हमले जारी

२५ सितम्बर २०१४

अमेरिका और सहयोगी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के तेल उत्पादन पर निशाना साधा है. ऐसा अनुमान है कि संगठन हर रोज 10 लाख अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की कमाई तेल की तस्करी से करता है.

https://p.dw.com/p/1DKnz
तस्वीर: Reuters/Mass Communication Specialist 3rd Class Brian Stephens/U.S. Navy

आतंकवाद के खिलाफ बने गठबंधन में शामिल देशों ने अमेरिका की अगुवाई में बुधवार की रात और गुरुवार तड़के इस्लामिक स्टेट द्वारा नियंत्रित तेल रिफाइनरियों पर हमला किया. अमेरिकी रक्षा अधिकारी का कहना है कि उनकी रणनीति आतंकी समूह के तेल तस्करी से होने वाले राजस्व को खत्म करना है. अमेरिका, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने पू्र्वी सीरिया में 12 ठिकानों पर हवाई हमले किए. यहां पर इस्लामिक स्टेट की छोटी छोटी रिफाइनरियों पर हमला किया गया. अमेरिका के सेंट्रल कमांड के मुताबिक हमले सफल हुए हैं. एक बयान में सेंट्रल कमांड ने कहा, "इन छोटी छोटी रिफाइनरियों की मदद से आईएस को ऑपरेशन चलाने के लिए ईंधन मिलता है, इराक और सीरिया में लगातार हमले के लिए पैसा मुहैया होता है, उनके भविष्य के अभियानों के समर्थन के लिए आर्थिक संपत्ति है."

उत्तर पूर्व सीरिया में अमेरिका और सहयोगी सेना के हमले में इस्लामिक स्टेट के 14 आतंकवादी मारे गए हैं. हवाई हमलों पर लगातार नजर बनाए हुए ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी दी. संगठन के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने बताया कि इन हमलों में पांच नागरिक भी मारे गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र की महासभा में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने भाषण में कहा कि वह इस्लामिक स्टेट के खिलाफ कार्रवाई के लिए वैश्विक सहयोग हासिल करना चाहते हैं ताकि पश्चिम एशिया में आईएस आतंकवादियों के नेटवर्क को नेस्तनाबूद किया जा सके. ओबामा ने कहा, "हमने इन आतंकवादियों को चेताया था और सीरिया छोड़ कर जाने का विकल्प भी दिया था लेकिन उन्होंने हिंसा नहीं छोड़ी. मैं दुनिया भर से अपील करता हूं कि आईएस के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग दें."

ओबामा का कहना है कि अब तक दुनिया भर से 40 देश इस कार्रवाई में सहयोग की पेशकश कर चुके हैं. ओबामा ने कहा कि अमेरिका किसी देश पर कब्जा करने का इरादा नहीं रखता. लेकिन वह आतंकवाद के खतरे से निजात दिलाना चाहता है और आतंकवाद केवल एक भाषा को समझता है. हमें उसे उसी की भाषा में जवाब देना है.

फ्रांसीसी बंधक का सिर कलम किया

इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकवादी संगठन जुंद अल खलीफा ने फ्रांस के एक नागरिक हर्फे गोर्डेल का सिर कलम करने का वीडियो जारी किया है. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस घटना की जानकारी देते हुए इसको कायराना हरकत बताया, "हम किसी भी प्रकार के दबाव, ब्लैकमेलिंग या बर्बर कार्रवाई के आगे नहीं झुकेंगे और फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगा."

बुधवार को ऑनलाइन जारी वीडियो में एक आतंकवादी को फ्रांस के नागरिक का सिर काटते और फ्रांस को चेतावनी देते दिखाया गया है. हर्वे का पिछले हफ्ते अल्जीरिया के ओजोऊ क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया था.

एए/एजेए (रॉयटर्स, एपी, एएफपी)