1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'ईबे' में 'नवाज शरीफ' की सेल

रोहित जोशी१५ अप्रैल २०१६

ऑनला​इन शॉपिंग स्टोर ईबे पर आप इस्तेमाल की गई और आपके काम की ना रह गई चीजों को बेच सकते हैं. लेकिन अगर किसी देश के प्रधानमंत्री को 'यूजलैस' बताकर कोई ईबे में सेल लगा दे तो? ऐसा ही चौंका देने वाला एक वा​कया सामने आया.

https://p.dw.com/p/1IWU0
Ebay
तस्वीर: picture-alliance/dpa

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ऑनलाइन बिडिंग प्लेटफॉर्म ईबे में बोली लगा दी गई और इसमें उनके बारे में बताया गया कि वे, ''यूजलेस पाकिस्तानी प्राइममिनिस्टर'' हैं.

शरीफ की हालत के बारे में लिखा गया, ''एक ब्रांड न्यू, अब तक ना इस्तेमाल हुई चीज जो दुरुस्त तो है लेकिन उसमें एक किस्म की दिक्कत है.'' इस पोस्ट में नवाज शरीफ के बारे में यह भी लिखा गया, ''चलताउ हालत में नहीं है. यह कभी काम नहीं करेंगे.'' साथ ही कहा गया, ''इन्हें दूर ले जाएं और हमें इस बीमारी से आजाद करें.''

ब्रिटेन के ईबे की वेबसाइट पर से इस पोस्ट को हटा दिए जाने से पहले इस पोस्ट पर 100 से अधिक दाव लगाए जा चुके थे और इसकी कीमत 66,200 पाउंड तक जा पहुंची थी.

इस पोस्ट के विज्ञापन में यह भी लिखा गया था, ''अक्सर पाकिस्तान के बजाय यह इंग्लैंड, अमेरिका, तुर्की और अन्य देशों में अधिक पाए जाते हैं. सारा ​​कारोबार, संपत्ति और परिवार लंदन में है पर फिर भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने रहना चाहते हैं.''

यह अजीब सी पोस्ट ठीक उस समय सामने आई जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ब्रिटेन के दौरे पर हैं और पनामा पेपर्स में उनके परिवार और न​जदीकी लोगों के नाम सामने आने से काफी विवाद बना हुआ है. शरीफ के चार बच्चों में से तीन के नाम पनामा लीक में सामने आए हैं.

हालांकि नवाज शरीफ और उनके परिवार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने कोई भी गैरकानूनी काम नहीं किया है पर पाकिस्तान में विपक्ष के नेता इमरान खान ने इस मामले की स्वतंत्र जांच कराए जाने की मांग की है.