1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईरान की मस्जिद पर आत्मघाती हमला

१५ दिसम्बर २०१०

पाकिस्तानी सीमा पर स्थिति दक्षिण पूर्व ईरान के चाबहार में एक शिया मस्जिद में आत्मघाती हमले में कम से कम 38 लोग मारे गए. अरब टेलीविजन चैनल अल अरबिया के अनुसार हमले की जिम्मेदारी सुन्नी संगठन जुंदोल्लाह ने ली है.

https://p.dw.com/p/Qagm
तस्वीर: AP

अल अरबिया ने जुंदोल्लाह के इस दावे के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है. ईरानी समाचार एजेंसी इलना ने एक स्थानीय अधिकारी महमूद मोजफ्फर के हवाले से बताया है, ताजा रिपोर्ट के अनुसार "फरमंदारी स्क्वायर पर ताजिए के जुलूस में भाग ले रहे लोगों के बीच हुए धमाके में 38 लोग मारे गए हैं और 50 घायल हो गए."

ईरान की सरकारी समाचार इरना ने कहा है कि यह आत्मघाती हमला अशूरा के मौके पर निकले ताजिए के जुलूस के दौरान मस्जिद के निकट हुआ.

इरना के अनुसार चाबहार के प्रीफेक्ट अली बतेनी ने कहा है, इस "आतंकवादी वारदात के मुख्य अभियुक्त को" गिरफ्तार कर लिया गया है. समाचार एजेंसी ने कहा कि दो आत्मघाती हमलावर शिया धर्मावलंबियों पर हमला करना चाहते थे, लेकिन एक को ही अपने को उड़ाने में सफलता मिली.

चाबहार ईरान के सिस्तान-बलुचिस्तान प्रदेश में है जहां सालों से सुन्नी विद्रोही सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं. ईरान में बहुमत शिया संप्रदाय का है. जुलाई में ईरान के एक अन्य शिया मस्जिद पर हुए हमले में 28 लोग मारे गए थे और 270 लोग घायल हो गए थे.उस हमले की भी जिम्मेदारी सुन्नी विद्रोही संगठन जुंदोल्लाह ने ली थी. ईरान ने दोनों हमलों के लिए पश्चिमी देशों और इस्राएल को दोषी ठहराया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए जमाल