1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईशांत की तिकड़ी से ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर

४ अक्टूबर २०१०

मोहाली टेस्ट में ईशांत शर्मा के घातक गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया के तीन अहम विकेट गिराए. शेन वाटसन, रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क पैवेलियन वापस लौटे. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 165 रन.

https://p.dw.com/p/PTYf
तस्वीर: AP

भारत पर 23 रन की बढ़त हासिल कर चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे दिन की शुरुआत सधे अंदाज में की. शेन वाटसन और सिमोन कैटिच ने 87 रन की बढ़िया साझेदारी निभाई. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हरभजन सिंह और प्रज्ञान ओझा को गेंद थमाई. उम्मीद थी कि टर्न लेते विकेट पर फिरकी गिल्लियां गिरा देगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

आखिरकार 19वें ओवर में ईशांत शर्मा की वापसी हुई. काफी देर तक स्पिनरों के खेल चुके वाटसन इस चाल में फंस गए. लंबे वक्त से फॉर्म वापसी के लिए जूझ रहे ईशांत ने पहली ही गेंद में वाटसन की पारी को विराम दे दिया. उन्होंने 56 रन पर खेल रहे वॉटसन को क्लीन बोल्ड कर दिया.

इसके बाद कप्तान रिकी पोंटिंग क्रीज पर आए. ईशांत शर्मा के सामने कई बार असहज महसूस करने वाले पोटिंग ने आते ही चौका जड़ा. फिर दो गेंद मिस की और चौथी में रैना को कैच थमा बैठे. 19वें ओवर में मिली दोहरी कामयाबी के बाद ईशांत ने 21वें में भी कुछ ऐसा की कमाल दिखाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान माइकल क्लार्क का विकेट उड़ा दिया. क्लार्क सिर्फ चार रन बना सके.

इस तरह ठोस शुरुआत के बाद मेहमान टीम के 100 रन के भीतर तीन विकेट गिर गए. तीनों विकेट 13 रन के अंतराल पर गिरे. क्रीज पर अब कैटिच और माइकल हसी है. आज मैच का चौथा दिन है. ऐसे में अगर आज टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सस्ते में सात विकेट गिरा दे तो मैच रोमांचक हो सकता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें