1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ई ग्रुप के मैचों में नीदरलैंड और जापान जीते

१४ जून २०१०

ग्रुप ई के मैच में सोमवार को सॉकर सिटी में नीदरलैंड ने डेनमार्क को 2-0 से मात देकर अपना पहला मैच जीत लिया है. कैमरून को जापान ने 1-0 से हरा दिया है.

https://p.dw.com/p/NqWn
तस्वीर: AP

नीदरलैंड ने विश्व कप की शुरुआत जीत के साथ की और डेनमार्क को 2-0 से हराया. 46वें मिनट में डेनमार्क के एक खिलाड़ी ने अपने ही गोल में गोल दागकर प्रतिद्वंद्वी टीम को एक शून्य से बढ़त दिलाई. खेल खत्म होने के कुछ ही समय पहले डिर्क क्यूत ने नीदरलैंड के लिए दूसरा गोल किया. वेसले स्नाइडर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

दूसरे मैच में जापान ने कैमरून को एक शून्य से हरा दिया. जापान के लिए काईसुके होंडा ने जीत का गोल किया. जापान अपने देश के बाहर ये पहला मैच जीता है. इसलिए ये जीत जापान के लिए ऐतिहासिक है.

मैच शुरू होने के छठें मिनट में ही नीदरलैंड्स की टीम ने गोल करने के लिए पहला मौका हाथ में लिया. वेस्ले स्नाइडर ने दूर से फ्री किक में किस्मत आज़मानी चाही लेकिन गेंद डेनिश गोल तक नहीं पहुंची. 20 वें मिनट में लगा कि रॉबिन फान पैर्सी और रफाएल फान वार्त की कोशिशों से गोल हो जाएगा. लेकिन ये मौका भी हाथ से छूट गया. इसके बाद दोनों टीमों के पास कई मौके आए लेकिन 46 वें मिनट में डेनमार्क के साइमन पॉल्सन ने ग़लती से अपने ही गोल में बॉल धकेल दी और हॉलेंड को पका पकाया पहला गोल मिला. इसके बाद दोनों टीमों की रस्साकशी जारी रही लेकिन कोई भी गोल करने में सफल नहीं हुआ. 85वें मिनट में जाकर क्यूत ने गोल दागा और नीदरलैंड की कोशिशों पर जीत का सिक्का लगा दिया.

Süd Afrika WM 2010 Niederlande gegen Dänemark
पहला गोल खुद के ही गोल मेंतस्वीर: AP

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः राम यादव