1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर कोरिया पर चीन ने अमेरिका से कहा, संयम बरतो

२४ अप्रैल २०१७

अमेरिकी युद्धपोत के जल्द ही कोरियाई समुद्र में पहुंचने की खबरों के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को फोन कर उत्तर कोरिया के मामले में संयम बरतने को कहा है.

https://p.dw.com/p/2bmLg
Donald Trump und Xi Jinping
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

चीन की शिनहुआ समाचार एजेंसी के अनुसार शी ने ट्रंप से कहा कि चीन सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के हनन का विरोध करता है और उम्मीद करता है कि संबंधित पक्ष कोरिया प्रायद्वीप पर स्थिति को गंभीर होने से रोकने के लिए संयम बरतेंगे. शी ने कहा कि यदि दोनों पक्ष जिम्मेदारियों को निभाते हैं और एक दूसरे से समझौता करते हैं तभी प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने की दिशा में काम हो पायेगा.

उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित विवाद में वाशिंगटन और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ गया है. आशंका जताई जा रही है कि उत्तर कोरिया मंगलवार को अपनी सेना की स्थापना की 85वीं वर्षगांठ पर फिर से परमाणु या रॉकेट परीक्षण कर सकता है. संभावित परीक्षणों की रोशनी में अमेरिका, चीन और जापान ने उत्तर कोरिया को और उकसावे की कार्रवाईयों के खिलाफ चेतावनी दी है. सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीनी राष्ट्रपति के अलावा जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ भी टेलिफोन पर बातचीत की.

जापानी प्रधानमंत्री ने कहा है कि उत्तर कोरिया का परमाणु और रॉकेट कार्यक्रम जापान और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है. जापान की नौसेना ने अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस कार्ल विंसन के साथ संयुक्त अभ्यास किया है. इस अमेरिकी विमानवाही युद्धपोत के आने वाले दिनों में कोरियाई प्रायद्वीप के समुद्र में पहुंचने की उम्मीद है. अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस के अनुसार यूएसएस कार्ल विंसन कुछ दिनों के अंदर इलाके में पहुंच जायेगा.

एमजे/एके (डीपीए, एएफपी)