1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उद्घाटन समारोह में कलमाड़ी के भाषण में हूटिंग

४ अक्टूबर २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों की रंगारंग शुरुआत के दौरान सुरेश कलमाड़ी के भाषण में लोगों ने जमकर हूटिंग की. हालांकि उनके भाषण में कई जगह तालियां भी बजीं लेकिन हूटिंग ने मजा तो किरकिरा कर ही दिया.

https://p.dw.com/p/PTSH
सुरेश कलमाड़ीतस्वीर: UNI

समारोह में जब कलमाड़ी भाषण देने आए तो लोगों ने कई जगह मजाक उड़ाने वाली आवाजें निकालीं. सुरेश कलमाड़ी कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजक समिति के अध्यक्ष हैं और खेलों की तैयारियों को लेकर उनके ऊपर पिछले दिनों में लगातार हमले होते रहे. कई बार उन्हें ही तैयारियां पूरी न होने का दोषी ठहराया गया. शायद यही वजह रही कि लोग उनके भाषण में हूटिंग कर रहे थे. हालांकि उन्होंने जब भी दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का जिक्र किया तो काफी तालियां बजीं.

शीला दीक्षित का जिक्र कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के अध्यक्ष माइक फेनेल ने भी किया. फेनेल कलमाड़ी से पहले भाषण देने आए. उन्होंने जब अपने भाषण में शीला दीक्षित के तैयारियों में योगदान की बात कही तो लोगों ने खूब तालियां बजाईं.

दिल्ली में रविवार शाम हुए कॉमनवेल्थ खेलों के उद्घाटन समारोह की काफी तारीफ हुई. लोगों ने इसे शानदार बताया और कहा कि इस समारोह ने पिछली सारी कड़वी यादों को भुला दिया है. विदेशी मीडिया ने भी इस समारोह की तारीफ की.

खेलों का उद्घाटन ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स ने किया. भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने भी खेलों की शुरुआत का एलान किया और चलो खेल शुरू करें का नारा दिया. इस समारोह में 9000 कलाकारों ने हिस्सा लिया और भारत की सांस्कृतिक विविधता को पेश किया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें