1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उमर के समर्थन में कृष्णा

१५ अक्टूबर २०१०

भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा है कि उन्हें जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की उस टिप्पणी में कुछ गलत नहीं लगा जिसमें कहा गया कि कश्मीर भारत से जुड़ा है, उसमें मिला नहीं है.

https://p.dw.com/p/PeoL
तस्वीर: AP

कृष्णा ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि उमर अब्दुल्ला ने कुछ आपत्तिजनक कहा है. ये बात बिलकुल सही है कि जम्मू कश्मीर मैसूर ही की तरह भारत में मिला है." पत्रकारों से बात करते हुए कृष्णा ने कहा कि जम्मू कश्मीर ही की तरह मैसूर के महाराजा ने भी भारत में विलय की संधि पर हस्ताक्षर किए थे. "मैं मैसूर का नागरिक हूं."

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि राज्य सिर्फ भारत में सम्मिलित हुआ है लेकिन जूनागढ़ और हैदराबाद की तुलना में उसका भारत में पूरी तरह विलय नहीं हो पाया.

अब्दुल्ला के इस बयान पर बीजेपी ने काफी उग्र प्रतिक्रिया दी और उनकी कड़ी आलोचना की. लेकिन भारत के विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है.

जम्मू कश्मीर के लोगों को स्टेपल्ड वीजा दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली ने बीजिंग को साफ कर दिया है कि इस तरह की कार्रवाई स्वीकार नहीं की जाएगी. और आपसी रिश्तों को अच्छा रखने के लिए दोनों ही पक्षों को संवेदनशील होना होगा.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ओ सिंह