1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऊंचे पेड़ों पर उल्टे चढ़ने का हुनर

१२ मई २०१७

कई लोग तो पेड़ पर सीधे भी नहीं चढ़ सकते. लेकिन भारत के हरियाणा का एक 32 वर्षीय युवक मुकेश कुमार, ऊंचे पेड़ों पर उल्टा ही चढ़ जाता है. देखिए कैसे.

https://p.dw.com/p/2crzP
Screenshot Youtube - Man Climbs Tree Backwards
तस्वीर: Youtube/ESPM

खेल खेल में पेड़ों पर चढ़ने का शौक तो मुकेश कुमार को बचपन से ही था. लेकिन 13-14 साल की उम्र में तो उन्हें इसकी धुन ही सवार हो गयी. खूब अभ्यास करते हुए कई बार वह घायल भी हुए. लेकिन इसके बावजूद अपने अनोखे शौक को नहीं छोड़ा. रोजी रोटी कमाने के लिए मजदूरी करने वाले मुकेश एक दिन अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराना चाहते हैं. इस वीडियो में देखिए मुकेश कैसे ऊंचे पेड़ पर उल्टे ही चढ़ जाते हैं.

पहले केवल दो-तीन फीट तक चढ़ पाने वाले मुकेश का दावा है कि वह अब 50 फीट ऊंचे पेड़ पर भी केवल पांच मिनट में उल्टे चढ़ सकते हैं. मुकेश के इस अनोखे हुनर को गिनीज बुक में दर्ज कराने का सपना पूरा होता है या नहीं ये तो देखना होगा. लेकिन यहां देखिए कैसे कैसे रिकॉर्ड हाल ही में गिनीज बुक में दर्ज हुए.

आरपी/एमजे