1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'एंडरसन को भोपाल से भेजना जरूरी था'

१३ जून २०१०

कांग्रेस ने मान लिया है कि यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के पूर्व प्रमुख वॉरेन एंडरसन को आननफानन में भोपाल से दिल्ली भेजने का फैसला अर्जुन सिंह सरकार के आदेश पर हुआ. कांग्रेस के मुताबिक और कोई विकल्प ही नहीं बचा था.

https://p.dw.com/p/NpgN
तस्वीर: UNI

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने वॉरेन एंडरसन को भोपाल से दिल्ली भेजने की जिम्मेदारी सीधे सीधे तत्कालीन मध्य प्रदेश सरकार के कंधों पर डाल दी है. कोलकाता में प्रणब मुखर्जी ने कहा, "अर्जुन सिंह ने उस समय मुख्यमंत्री के तौर पर जो बयान दिया था उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि भोपाल में कानून व्यवस्था ढह रही है. लोगों में जबरदस्त गुस्सा है और उनके सब्र का पैमाना छलक रहा है. ऐसे में एंडरसन को भोपाल से बाहर भेजना जरूरी हो गया था."

Warren Anderson
तस्वीर: AP

इस मामले में तत्कालीन केंद्र सरकार पर भी सवाल उठे हैं लेकिन प्रणब मुखर्जी ने जोर देकर कहा है कि एंडरसन को भोपाल से दिल्ली रवाना करने का निर्णय राज्य सरकार ने ही लिया और इसमें राजीव गांधी सरकार की कोई भूमिका नहीं थी.

प्रणब मुखर्जी के इस बयान के बाद एंडरसन के भोपाल से दिल्ली जाने के सवाल का तो जवाब मिला है लेकिन इस बात पर रहस्य अब भी बना हुआ है कि आखिर किसके आदेश पर एंडरसन को दिल्ली से अमेरिका भेजा गया.

भोपाल गैस कांड पर कुछ ही दिन पहले फैसला आया है जिसमें आठ आरोपियों को दो दो साल कैद की सजा सुनाई गई और इस फैसले में एंडरसन का नाम नहीं था. अदालत के इस फैसले के खिलाफ लोगों में बहुत गुस्सा है.

फैसला आने के बाद से ही कांग्रेस पर इस सवाल का जवाब देने का दबाव है जहरीली गैस के रिसाव के पांच दिन बाद 7 दिसंबर 1984 को एंडरसन को गिरफ्तार करने के बाद रिहा क्यों कर दिया गया. भोपाल गैस कांड में हजारों लोगों की मौत हो गई थी.

भोपाल के पूर्व जिलाधिकारी मोती सिंह ने कहा है कि एंडरसन को 7 दिसंबर 1984 को दोपहर 2 बजे गिरफ्तार किया गया था और मुख्य सचिव का फोन आने के बाद उन्हें उसी दिन जमानत पर रिहा कर दिया गया. मोती सिंह के मुताबिक वॉरेन एंडरसन को राज्य सरकार के विमान से दिल्ली भेजा गया था.

वित्त मंत्री के मुताबिक भारत अमेरिका से वॉरेन एंडरसन के प्रत्यर्पण की फिर मांग करने पर विचार कर रहा है. "हम एंडरसन के प्रत्यर्पण की संभावनाओं पर विचार करेंगे लेकिन हम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी नहीं कर सकते. हम फैसले के खिलाफ अपील करने पर भी विचार कर रहे हैं."

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन