1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'एएफएसपीए का विरोध अलगाववादियों के हाथों में खेलने जैसा'

२४ अक्टूबर २०१०

भारतीय सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह का कहना है कि आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट का विरोध करने वाले लोग अलगाववादियों के हाथों में खेल रहे हैं. अलगाववादियों के लिए एएफपीएसए किसी ढपली जैसा जिसे वे बजाते रहते हैं.

https://p.dw.com/p/PmKM
तस्वीर: UNI

जम्मू कश्मीर में एएफपीएसए को हटाने की मांग करने वालों पर सेना प्रमुख जम कर बरसे. उन्होंने कहा, "हम लोग बिना वजह अलगाववादियों के हाथों में खेल रहे हैं जो एएफपीएस को किसी ढफली की तरह जगह जगह बजा रहे हैं." सेना प्रमुख वीके सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से ये बातें कहीं. जनरल सिंह मानते हैं कि एएफपीएसए को बिना वजह निशाना बनाया जा रहा है जबकि कश्मीर में चल रही मौजूदा अशांति का इससे कोई लेना देना नहीं. जनरल वीके सिंह जम्मू कश्मीर से एएफपीएसए को हटाने का विरोध कर रहे हैं.

Kaschmir Kashmir Indien Polizei Protest Demonstration Muslime Steine
तस्वीर: AP

राज्य के कुछ खास इलाकों को एएफपीएसए के दायरे से बाहर करने का विचार भी जनरल सिंह के गले नहीं उतर रहा. ऐसे कदमों का विरोध करते हुए सेना प्रमुख ने कहा, "ऐसे कदम का कोई मतलब ही नहीं है. मुझे इस कदम के पीछे का तर्क समझ में नहीं आता." जनरल सिंह लंबे समय से कश्मीर के हालात से वाकिफ और सेना की कार्रवाइयों में शामिल रहे हैं.

सेना प्रमुख का यह विरोध ऐसे समय में आया है जब अलगाववादी संगठन और कुछ राजनीतिक पार्टियां राज्य से एएफपीएसए को हटाने की मांग कर रही हैं. हाल ही में ऐसे संकेत भी मिले कि कुछ जिलों को 'अशांत क्षेत्र' की सूची से बाहर निकालने की तैयारी हो रही है जिसका मतलब है कि एएफपीएए इन इलाकों में लागू नहीं होगा.

जनरल सिंह कश्मीर में चल रहे मौजूदा उथल पुथल से निपटने में राज्य सरकार की कार्रवाइयों से भी खुश नहीं हैं. उन्होने कहा," राज्य प्रशासन को और बेहतर तरीके से इस मामले से निबटना चाहिए." इस साल जून से चले आ रहे विरोध प्रदर्शनों में अब तक 111 लोगों की जान गई है.

रिपोर्टः पीटीआई/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें