1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"एक अरब" की डील के बाद राजकुमार रिहा

३० नवम्बर २०१७

सऊदी अरब के वरिष्ठ राजकुमार मितेब बिन अब्दुल्ला को देश में व्यापक 'भ्रष्टाचार-रोधी' अभियान के तहत तीन सप्ताह तक हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया गया है. रिहाई के लिए एक अरब डॉलर का समझौता होने की रिपोर्टें हैं.

https://p.dw.com/p/2oVZ7
Miteb bin Abdullah saudi-arabischer Prinz
तस्वीर: Reuters/P. Wojazer

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार मितेब को एक वक्त सिंहासन के दावेदार के तौर पर देखा जाता था. उन्हें मंगलवार को अधिकारियों के साथ एक अरब डॉलर से अधिक के एक 'स्वीकार्य समझौते' से सहमत होने के बाद रिहा किया गया.

वह उन 200 से अधिक राजकुमारों, मंत्रियों और व्यवसायियों में से एक हैं, जिन्हें 4 नवंबर को भ्रष्टाचार-रोधी अभियान के तहत हिरासत में लिया गया था. अधिकारियों के मुताबिक, कम से कम तीन अन्य भी 'समझौते' पर सहमत हुए हैं.

क्या इस्राएल और सऊदी अरब में दोस्ती हो रही है?

जिहादियों को सुधारने के लिए फाइव स्टार सुविधाएं

राजकुमार ने इस बारे में अब तक कोई भी टिप्पणी नहीं की है और यह स्पष्ट नहीं है कि अब वह स्वतंत्र रूप से कहीं आ जा सकते हैं या फिर वह किसी रूप में नजरबंद हैं. पूर्व राजा अब्दुल्ला के 65 वर्षीय बेटे राजनीतिक रूप से सबसे प्रभावशाली शाही सदस्य थे जिन्हें हिरासत में लिया गया था. उनके 32 वर्षीय चचेरे भाई युवराज मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में एक नवगठित भ्रष्टाचार रोधी समिति के आदेश के तहत हिरासत में लिया गया था.

सऊदी अरब में '100 अरब डॉलर का घपला'

प्रिंस मितेब नेशनल गार्ड के मंत्री थे. यह 100,000 जवानों का कुलीन सुरक्षा बल है जो शाही नेताओं की रक्षा के लिए काम करता है. हिरासत में लिए जाने से कुछ घंटों पहले ही उन्होंने पद से बरखास्त कर दिया गया था.

बीबीसी की खबर के मुताबिक, वह रियाद के पांच सितारा रिट्ज-कार्लटन होटल में अपने भाई प्रिंस तुर्की बिन अब्दुल्ला के साथ ठहरे हुए थे. तुर्की बिन अब्दुल्ला रियाद प्रांत के पूर्व गवर्नर रह चुके हैं.

इसके अलावा अरबपति निवेशक प्रिंस अलवलीद बिन तलाल, एमबीसी टीवी नेटवर्क के मालिक अलवलीद अल-इब्राहिम, सऊदी अरब जनरल इनवेस्टमेंट अथॉरिटी के पूर्व प्रमुख अम्र अल-दब्बाघ और रॉयल कोर्ट के पूर्व प्रमुख खालिद अल-तुवाइजरी भी हिरासत में हैं.

(इसलिए ईरान की सऊदी अरब से नहीं पटती)

आईएएनएस