1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक और अमेरिकी पत्रकार की हत्या

३ सितम्बर २०१४

इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने एक और अमेरिकी पत्रकार स्टीवन सोटलॉफ की गला रेतकर हत्या की. बर्बर हत्या के लगातार दूसरे मामले के बाद अमेरिकी संसद ने राष्ट्रपति बराक ओबामा पर आईएस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दबाव बढ़ाया.

https://p.dw.com/p/1D5fK
Steven Sotloff US Journalist
तस्वीर: Reuters

अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोली की हत्या के करीब महीने भर बाद इस्लामिक स्टेट ने स्टीवन सोटलॉफ की हत्या का वीडियो जारी किया. 31 साल के सोटलॉफ को भी नारंगी पोशाक में घुटनों के बल खड़ा दिखाया गया. हत्या से पहले सोटलॉफ से एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कराया गया. मैसेज में सोटलॉफ ने खुद को अमेरिका की नीतियों का पीड़ित बताया. उन्होंने कहा कि जेहादियों पर अमेरिका के हवाई हमलों के फैसले से उन्हें यह दिन देखना पड़ रहा है.

पांच मिनट के वीडियो में आतंकवादियों ने बंधक बनाए गए एक ब्रिटिश नागरिक डैविड काउहॉर्न हाइनेस को भी दिखाया. आंतकवादियों ने कहा कि फोली और सोटलॉफ के बाद हाइनेस की बारी है.

इसके बाद ब्रिटिश लहजे में अंग्रेजी बोलने वाले हत्यारे ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा, "मैं वापस आ गया हूं ओबामा और मैं इस्लामिक स्टेट के प्रति तुम्हारी घमंडी विदेश नीति की वजह से वापस लौटा हूं. जब तक तुम्हारी मिसाइलें हमारे लोगों की गर्दन पर हमला करती रहेंगी, तब तक हमारे चाकू तुम्हारे लोगों के गले पर उतरते रहेंगे." इस संदेश के बाद सोटलॉफ की जेम्स फोली की तरह गला रेतकर हत्या कर दी गई.

वीडियो इस्लामिक स्टेट ने अपनी वेबसाइट पर जारी किया. मियामी में रहने वाले सोटलॉफ के परिवार के प्रवक्ता ने वीडियो के सही होने की पुष्टि की है. वहीं अमेरिकी सांसदों ने विदेश मंत्री जॉन केरी से पूछा है कि वो आईएस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना पेश करें.

विदेश नीति समिति के चैयरमैन एड रॉयस ने विदेश मंत्री को तलब करते हुए कहा, "हर कोई इससे सहमत है कि प्रशासन को एक रणनीति की जरूरत है, ऐसी रणनीति जिसमें राष्ट्रपति अमेरिकी लोगों और संसद को यह बताएं कि कैसे इस संकट से निपटा जा रहा है."

सदन के दोनों सदनों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को चेतावनी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति आतंकवादियों के खिलाफ पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं.

ओएसजे/एएम (एएफपी, एपी)