1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक चूहा पकड़ो और 20 हजार इनाम पाओ

२१ अक्टूबर २०१६

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सरकार चूहों से इतना परेशान आ चुकी है कि एक चूहा पकड़ने पर 20 हजार इंडोनेशियाई रुपियाह देगी. भारतीय मुद्रा में देखें तो एक चूहा पकड़ने पर 100 रुपये मिलेंगे.

https://p.dw.com/p/2RWfu
Ratte Minensuchratte Minensuche Minen Landmine Kambodscha Siem Riep
तस्वीर: Michael Sullivan

इस इनाम की घोषणा जकार्ता के डिप्टी गवर्नर दजारोत सैफुल ने की है. इसका मकसद चूहों से फैलने वाली बीमारियों पर रोक लगाना है. कोमपास अखबार ने सैफुल से हवाले से कहा, "बस चूहे पकड़ो, उनकी गितनी करो और हम आपको पैसे देंगे." जकार्ता के सघन आबादी वाले इलाकों में चूहे बड़ी समस्या बन रहे हैं और उनसे कई तरह की बीमारियां हो रही हैं.

हालांकि कुछ लोग चूहों को पकड़ने की इस मुहिम से नाराज भी हैं. एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा, "मिस्टर गवर्नर, मेहरबानी करके इस योजना पर अमल मत करिए. इनाम पाने के लिए लोग चूहे पालने लग जाएंगे, जैसा कि हनोई में हुआ था." वियतनाम में जब फ्रांसीसी राज था तो अधिकारियों ने चूहों को पकड़ने के लिए इसी तरह इनाम देने की योजना शुरू की थी. लेकिन बाद में लोगों ने वहां चूहे पालने शुरू कर दिए थे.

चूहे जान भी बचा रहे हैं, देखिए

लेकिन अधिकारियों का कहना है कि चूहों को खत्म करने की मुहिम से एक करोड़ की आबादी वाले शहर को साफ सुथरा रखने में मदद मिलेगी. सैफुल कहते हैं, "यहां वहां चूहे घूमते रहते हैं, मोटे मोटे चूहे." उन्होंने कहा कि हाल में एक मोटे से चूहे से उनका पाला पड़ा और इसी के बाद उन्होंने इनाम वाली योजना के बारे में सोचा.

डिप्टी गवर्नर ने ये नहीं बताया है कि लोगों को चूहे किस तरह पकड़ने चाहिए या फिर पकड़े हुए चूहे जिंदा हो या मुर्दा. लेकिन उन्होंने लोगों से हथियारों का इस्तेमाल न करने को कहा है. जकार्ता पोस्ट अखबार की वेबसाइट पर उनके हवाले कहा गया है, "संभव हो तो बंदूक का इस्तेमाल न करें क्योंकि अगर आपका निशाना चूक गया तो गोली किसी और को लग सकती है."

अखबार का कहना है कि पकड़े हुए चूहे स्थानीय अधिकारियों को सौंपे जाएंगे जिन्हें बाद में जकार्ता में स्वच्छता के लिए जिम्मेदार एजेंसी ठिकाने लगा देगी. हालांकि हनोई के अनुभव को देखते हुए ये योजना कितनी कारगर होगी, अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.

एके/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)

देखिए, चूहे करेंगे टीबी का मुकाबला