1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक बार नहीं बार बार देखा जा रहा है

३१ अगस्त २०१५

यह वीडियो है ही कुछ ऐसा कि इसे सोशल मीडिया पर बार बार देखा और शेयर किया जा रहा है. तीन साल का बच्चा तायक्वोंडो क्लास में जब ईंट नहीं तोड़ पाता तो क्या करता है, आप भी देखिए.

https://p.dw.com/p/1GOcx
तस्वीर: YouTube

'करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान', यह सुना हम सभी ने है लेकिन इस वीडियो में जिस अंदाज में दिखाई दे रहा है वह चेहरे पर मुस्कान ले ही आता है. तायक्वोंडो की क्लास में एक तीन साल के बच्चे से जब प्रशिक्षक ने ईंट तोड़ने को कहा तो उसने भी हार नहीं मानी. कभी ईंट के ऊपर चढ़ गया तो कभी हाथों का जोर आजमाया. लेकिन आखिर में वह कर दिखाया जो तायक्वोंडो में आपसे उम्मीद की जाती है. एक पांव के जोर से आखिर उसने ईंट तोड़ ही ली.
बच्चे की अदाएं मन मोह लेने वाली हैं. यूट्यूब पर इसे अब एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और संख्या लगातार बढ़ रही है.

वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि कैसे नन्हें उस्ताद ने व्हाइट बेल्ट अपने नाम कर ही ली.