1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक बेटी की यादें

१९ अप्रैल २०१०

भुट्टो परिवार पर संक्षिप्त जानकारी, गर्मी में लू से बचने के उपाय और कृत्रिम फ़ोटो सिंथेसिस पर पेश किए गए कार्यक्रम हमारे सुनने वालों को कैसे लगे, चलिए डालते हैं एक नज़र.

https://p.dw.com/p/N09h
फ़ातिमा भुट्टोतस्वीर: AP

साप्ताहिक कार्यक्रम लाइफ लाइन में बताया गया कि गर्मी में लू से बचने के लिए दूध में नारियल का पानी मिलाकर पीने से जल्द ही गर्मी से राहत मिलती है. इतनी अच्छी जानकारी के लिए धन्यवाद.

हीरालाल प्रसाद सोनी, सरन रेडियो श्रोता संघ, छपरा (बिहार)

***

अंतरा में "एक बेटी की यादें" के अंतर्गत फ़ातिमा भुट्टो के बारे में दी गई जानकारी प्रेरक लगी. कार्यक्रम को सुनकर लगा कि फ़ातिमा सर्वगुण संपन्न है. वह एक ओर जहां अत्याचारों के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करती है, वहीं दूसरी ओर एक सफल लेखिका भी हैं. उन्होंने विरासत में मिली राजनीति में भी अलग राह चुनी जो उनके साहस और क़ाबलियत को दर्शाती है.

अतुल कुमार, राजबाग रेडियो लि.क्लब, सीतामढ़ी, बिहार

Autorin Fatima Bhutto bei der Präsentation ihres neuen Buches From Blood and Sword: Memoirs of a daughter
तस्वीर: AP

15 अप्रैल का अंतरा बहुत बहुत पसंद आया. कार्यक्रम में फ़ातिमा भुट्टो के माध्यम से पाकिस्तान के भुट्टो परिवार के बारे में जानकारी अच्छी लगी. जहां तक बेनज़ीर भुट्टो की बात है तो मेरे विचार में वह भारत के साथ संबंध सुधारने की इच्छुक थीं, जबकि कट्टरपंथी इसके ख़िलाफ़ थे. इंटरव्यू भी सुना. इसमें जाना कि फ़ातिमा भुट्टो को किस नज़र से देखा जाता है. अंतरा महिलाओं से संबंधित रोचक जानकारियों का एक अनूठा मंच हैं, यह मेरे पसंदीदा कार्यक्रमों में है.

उमेश कुमार शर्मा, स्टार लिस्नर्स क्लब, नारनौल, (हरियाणा)

कार्यक्रम अंतरा में "एक बेटी की यादें" किताब लिखने वाली फ़ातिमा भुट्टो के बारे में पहली बार सुनने को मिला. राजनीति से दूर और काफ़ी प्रभावशाली ख़्यालों वाली फ़ातिमा के विचार और उन्हें बचपन में पिता का साया खोकर, जिस हालात से गुज़रना पड़ा और इससे उभरकर उन्होंने जो शिक्षा प्राप्त की, वह तारीफ़ के क़ाबिल है.

संदीप जावले, मारकोनी डीएक्स क्लब, पारली वैजनाथ, (महाराष्ट्र)

***

Klimaschutztechnologien Solar Zelle Solarfeld Flash-Galerie
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

खोज कार्यक्रम में सूर्य प्रकाश को विद्युत आवेश में बदलने की प्रक्रिया कृत्रिम प्रकाश संशलेषण के विकास के बारे में विस्तार से दी गई रोचक जानकारी बहुत ही शिक्षाप्रद और ज्ञानवर्धक लगी.

अतुल कुमार, राजबाग रेडियो लि.क्लब, सीतामढ़ी (बिहार)

16 अप्रैल शाम के प्रसारण में खोज सुना. उनमें कृत्रिम फ़ोटो सिंथेसिस के बारे में जानकारी मुझे अच्छी लगी.

बिधान संयाल, मास्को रेडियो श्रोता क्लब, बालुरघाट (पश्चिम बंगाल)