1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक लंगूर ने केन्या को रुलाया

ओएसजे/एमजे (एएफपी)१५ जून २०१६

एक लंगूर ज्यादा से ज्यादा क्या कर सकता है. केन्या के लोगों से यह सवाल करेंगे तो वो कहेंगे कि एक लंगूर पूरे मुल्क को अंधेरे में डुबो सकता है.

https://p.dw.com/p/1J6lh
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/B. Curtis

केन्या के ज्यादातर इलाकों में बुधवार को काफी देर तक अंधेरा रहा. बिजली अचानक कट गई और किसी को समझ नहीं आया कि लाइट क्यों गई. कई घंटे की जद्दोजेहद के बाद पता चला कि इसके पीछे एक लंगूर है.

देश की सबसे बड़ी पावर कंपनी केनजेन के मुताबिक, "लंगूर गितारू पावर स्टेशन की छत पर चढ़ा और वहां से उसने ट्रांसफॉर्मर पर छलांग लगाई. इससे ट्रांसफॉर्मर ट्रिप कर गया और देखते ही देखते बिजलीघर की सारी मशीनें शटडाउन हो गईं. 180 मेगावॉट बिजली गुल हो गई और पूरे देश में ब्लैकआउट हो गया."

मध्य केन्या का गितारू पावर प्लांट देश के सबसे बड़े बांध से बिजली बनाता है. केनजेन के मुताबिक मशीनों के चारों ओर बाड़ लगाई गई है. लेकिन इसके बावजूद चंचल लंगूर ट्रांसफॉर्मर तक पहुंच ही गया. इस बात पर भी हैरानी हो रही है कि बिजली का इतना जोरदार झटका खाने के बावजूद लंगूर बच कैसे गया. उसका इलाज चल रहा है.

इस घटना के बाद केनजेन ने देश के सभी अहम बिजली घरों की सुरक्षा की समीक्षा का आदेश दिया है.