1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एडाथी की मुश्किलें बढ़ीं

२४ फ़रवरी २०१४

जर्मनी की सोशल डेमोक्रैट पार्टी के पूर्व सांसद सेबास्टियन एडाथी के वकील ने एडाथी के खिलाफ बाल पोर्नोग्राफी से संबंधित जांच को वापस लेने की मांग की है, लेकिन एडाथी की खुद की पार्टी भी अब उनसे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती.

https://p.dw.com/p/1BEbT
Sebastian Edathy / SPD
तस्वीर: picture-alliance/dpa

कुछ हफ्तों पहले सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी एसपीडी के पूर्व सांसद सेबास्टियान एडाथी के घर और दफ्तरों में छापे मारे गए. उनके राज्य लोवर सैक्सनी में अभियोजन पक्ष के वकीलों ने उनपर संदिग्ध बाल पोर्नोग्राफी और बच्चों की तस्वीरें जमा करने का आरोप लगाया. एडाथी ने बेकसूर होने का दावा तो किया लेकिन फिर जर्मन संसद बुंडेसटाग से इस्तीफा दे दिया. बच्चों की तस्वीरें जमा करने के आरोप से पहले एसपीडी के एडाथी से कई उम्मीदें लगाई जा रही थीं. उन्होंने जर्मनी में नवनाजी गुट एनएसयू की हत्याओं पर संसदीय जांच समिति की अध्यक्षता की और अपनी भूमिका से खूब नाम कमाया.

लेकिन बाल पोर्नोग्राफी मामले के खुलासे के बाद एडाथी पर लगे आरोपों का असर केवल उन तक सीमित नहीं रहा. सत्ताधारी गठबंधन में शामिल सीएसयू पार्टी के मंत्री हंस-पेटर फ्रीडरिष को भी अपना पद छोड़ना पड़ा क्योंकि उन्होंने एडाथी की जांच की बात पिछले साल ही एसपीडी नेताओं को बता दी थी. कनाडा पुलिस ने बाल पोर्नोग्राफी बेचने वाली एक कंपनी पर छापा मारा था और वहां पाए गए सबूतों में उन ग्राहकों का भी नाम था जिन्होंने कंपनी से तस्वीरें और वीडियो खरीदे थे. एडाथी का नाम भी इनमें शामिल था.

Friedrich erklärt Rücktritt
तस्वीर: picture-alliance/dpa

एडाथी के वकील का कहना है कि जांच एजेंसियों ने एडाथी को लेकर सारी सीमाएं पार कर दी हैं. अब सरकारी जांच एजेंसियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर दिया गया है. एडाथी के वकील क्रिस्टियान नोल कहते हैं कि जांच के दौरान एडाथी की निजता का हनन किया गया है. खास तौर पर नोल दैनिक फ्रैंकफुर्टर अल्गेमाइने साइटुंग की एक रिपोर्ट की ओर संकेत करते हैं. नोल का मानना है कि उसे पढ़कर लगता है जैसे कि अखबार को जांच एजेंसियों ने एडाथी की पूरी फाइल दे दी है. वकील का कहना है कि अभियोजन के वकीलों ने खुद एडाथी के आचार को दंडनीय नहीं माना है और इसलिए जांच को पिछले साल ही खत्म कर देना चाहिए था.

एडाथी के वकील के दावे के बावजूद एडाथी की अपनी पार्टी उन्हें निकालने की तैयारी कर रही है. एसपीडी की महासचिव यासमीन फहीमी ने कहा, "एडाथी के खिलाफ पार्टी की औपचारिक अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही है." जर्मनी में किसी भी राजनीतिक पार्टी से सदस्य को निकालने की प्रक्रिया बहुत जटिल होती है.

एमजी/एमजे(डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें