1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एडाथी मामले में एसपीडी पर दबाव

१९ फ़रवरी २०१४

चांसलर अंगेला मैर्केल की कंजरवेटिव पार्टी ने पूर्व सांसद सेबास्टियान एडाथी के मामले में गठबंधन के अपने साथी सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी पर दबाव बढ़ा दिया है. एडाथी पर बाल पोर्नोग्राफी के आरोप लगे हैं.

https://p.dw.com/p/1BBjs
तस्वीर: picture-alliance/dpa

चांसलर मैर्केल की सरकार में शामिल गठबंधन पार्टियों के बीच इन आरोपों के बाद संकट शुरू हो गया कि एडाथी के अंतरराष्ट्रीय पोर्नोग्राफी कांड में शामिल होने की आशंका है. मामले के सार्वजनिक होने के पहले ही एडाथी ने इस्तीफा दे दिया. संसद के गृहनैतिक आयोग के अध्यक्ष और मैर्केल की सीडीयू पार्टी के सासंद वोल्फगांग बोसबाख ने कहा, "मुझे लगता है कि एडाथी को चेतावनी दी गई."

इस मामले में सीडीयू की सहोदर पार्टी सीएसयू के कृषि मंत्री हंस-पेटर फ्रीडरिष को इस्तीफा देना पड़ा, जब यह बात सामने आई कि उन्होंने एडाथी मामले के बारे में जानकारी अपने तक नहीं रखी. वे पिछले साल गृह मंत्री थे जब उन्होंने एडाथी के बारे में पुलिस जांच की जानकारी एसपीडी के प्रमुख जिगमार गाब्रिएल को दी. गाब्रिएल ने यह जानकारी अपनी पार्टी के प्रमुख नेताओं को दे दी.

Hans-Peter Friedrich gibt seinen Rücktritt bekannt - Archivbild
फ्रीडरिष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैतस्वीर: picture-alliance/dpa

सीएसयू के अध्यक्ष और बवेरिया के मुख्यमंत्री हॉर्स्ट जेहोफर ने एसपीडी से पूरी सफाई देने को कहा है और इस मामले में और इस्तीफों की संभावना से इंकार नहीं किया है. उन्होंने कहा, "छलावे के आभास से बचा जाना चाहिए, खासकर ऐसे संसदीय बहुमत वाले गठबंधन को." उन्होंने कहा कि एसपीडी का स्पष्टीकरण व्यापक होना चाहिए, जरूरत पड़ने पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ.

एडाथी ने इस महीने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उसके कुछ दिन बाद उनके घर और दफ्तरों पर पुलिस ने छापा मारा. एडाथी ने बाल पोर्नोग्राफी के मामले में आपराधिक बर्ताव से इनकार किया है और छापे के खिलाफ शिकायत की है. जर्मनी की केंद्रीय आपराधिक जांच एजेंसी बीकेए के प्रमुख योर्ग सियर्के ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके दफ्तर को कनाडा की पुलिस ने जानकारी दी थी कि एडाथी उन 800 जर्मन ग्राहकों में शामिल थे जिन्होंने कनाडा की एक कंपनी से बच्चों की नग्न तस्वीरें खरीदी. गृहमंत्री से सूचना पाने के बाद एसपीडी प्रमुख ने पार्टी के दूसरे प्रमुख नेताओं को इसकी जानकारी दी.

यह खबर आने के बाद सीएसयू के नेता एसपीडी पर विश्वास तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं. पद की गोपनीयता तोड़ने के आरोप में फ्रीडरिष को इस्तीफा देना पड़ा. मंगलवार को गठबंधन का संकट सुलझाने के लिए मैर्केल, जेहोफर और गाब्रिएल की बातचीत हुई, लेकिन इस बातचीत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

एमजे/एमजी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी