1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एप्पल को टक्कर देगा गूगल नेक्सस

ईशा भाटिया१६ अक्टूबर २०१४

गूगल ने अपने नेक्सस उत्पादों की नई रेंज लॉन्च कर एप्पल को एक बार फिर टक्कर दी है. एक साथ तीन उत्पाद और नए सॉफ्टवेयर से गूगल बाजार में तहलका मचा रहा है.

https://p.dw.com/p/1DWPO
Screenshot Google Nexus auf Twitter
तस्वीर: twitter.com/google

इनमें पहला है स्मार्टफोन नेक्सस 6. पिछले साल गूगल ने नेक्सस 5 लॉन्च किया था और उससे पहले नेक्सस 4. वक्त के साथ साथ गूगल अपने स्मार्टफोन का आकार बढ़ाता जा रहा है. जहां नेक्सस 5 की स्क्रीन पांच इंच की थी, वहीं अब नया नेक्सस छह इंच की स्क्रीन में उपलब्ध होगा. यह देखना मजेदार है कि आईफोन के नए मॉडल को भी हाल ही में बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है. लेकिन एप्पल प्रेमियों के लिए बुरी खबर यह है कि ताजा आईफोन की 2012 के नेक्सस से तुलना चल रही है.

नया नेक्सस फोन इस महीने के अंत तक बाजार में आ जाएगा. कीमत करीब 40,000 रुपये आंकी जा रही है. इसके साथ ही नेक्सस 5 के दाम गिर कर 25,000 के करीब पहुंच गए हैं. जैसा कि अक्सर देखा जाता है, नए मॉडल के आते ही कंपनियां पुराने मॉडल की कीमत कम कर देती है ताकि बाजार से जल्द ही उन्हें हटाया जा सके.

डिस्प्ले के अलावा नेक्सस के नए मॉडल की खासियत है इसका कैमरा. बाजार में मौजूद अधिकतर स्मार्टफोन इस वक्त 8 मेगापिक्सल कैमरे के साथ बिक रहे हैं. गूगल ने नेक्सस 6 में 13 मेगापिक्सल कैमरा लगाया है. यह मॉडल पिछले मॉडल से पतला है लेकिन हल्का नहीं. दो की जगह अब तीन जीबी रैम है और स्टोरेज के विकल्प 16 और 32 जीबी की जगह 32 और 64 जीबी कर दिए गए हैं. स्मार्टफोन बाजार के जानकार इस नए फोन को अभी से इस कीमत में मिलने वाला सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन बता रहे हैं.

फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका नया एंड्रॉयड सिस्टम लॉलीपॉप जिसे एंड्रॉयड 5 का नाम भी दिया गया है. एंड्रॉयड के शुरुआती दो संस्करणों को छोड़ कर गूगल हमेशा एंड्रॉयड सिस्टम के नाम खाने की किसी मीठी चीज पर रखता आया है.

एंड्रॉयड ए = अल्फा, एंड्रॉयड बी = बीटा, एंड्रॉयड सी = कपकेक

एंड्रॉयड डी = डोनट, एंड्रॉयड ई = एक्लेयर, एंड्रॉयड एफ = फ्रोयो

एंड्रॉयड जी = जिंजरब्रेड, एंड्रॉयड एच = हनीकोम्ब, एंड्रॉयड आई = आइसक्रीम सैंडविच

एंड्रॉयड जे = जैलीबीन, एंड्रॉयड के = किटकैट, एंड्रॉयड एल = लॉलीपॉप

ऐसे में अभी से लोग अटकलें लगाने लगे हैं कि एंड्रॉयड एम का नाम क्या होगा. बहरहाल लॉलीपॉप गूगल के नए टेबलेट नेक्सस 9 में भी उपलब्ध होगा. जैसा कि नाम से जाहिर है, इस टेबलेट की स्क्रीन करीब नौ इंच की होगी और यह काले और सफेद के साथ साथ बेज रंग में भी बिकेगा.

स्मार्टफोन और टेबलेट के अलावा गूगल ने म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए नेक्सस प्लेयर भी लॉन्च किया है. इसके साथ ही वह सीधे एप्पल टीवी को टक्कर देने जा रहा है. यूट्यूब, गूगल मैप्स और जीमेल को इस्तेमाल करने वालों की संख्या को देखते हुए, माना जा रहा है कि यह नया उत्पाद काफी लोकप्रिय हो सकता है. इसके जरिए हर एंड्रॉयड डिवाइस को एक दूसरे से जोड़ा जा सकता है और टीवी को भी स्मार्टटीवी में बदला जा सकता है.

अगर गूगल एप्पल टीवी से कम दाम में वही सुविधाएं दिलवाता है तो उसकी अधिक बिक्री के संकेत नजर आते हैं. कंपनी का मकसद है लोगों को एप्पल से हटा कर गूगल की ओर लाना लेकिन एप्पल के चाहने वाले आईओएस छोड़ कर एंड्रॉयड का रुख करें, ऐसा मुश्किल ही है. जहां तक भारत की बात है, तो गूगल की पकड़ वहां एप्पल से कई गुना ज्यादा मजबूत है. हाल ही में गूगल ने भारत में एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनका दाम महज 6,000 रुपये है.