1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एप्पल से बड़ा ब्रांड बना गूगल

२१ मई २०१४

दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल ने ब्रांडिंग के मामले में एप्पल को पछाड़ दिया है. अब गूगल दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है. साल भर में इसका मूल्य 40 फीसदी बढ़ा.

https://p.dw.com/p/1C3pH
तस्वीर: picture-alliance/ZB

ग्लोबल मार्केट रिसर्च एजेंसी मिलवर्ड ब्राउन ने बताया कि साल भर में गूगल का ब्रांड वैल्यू 158 अरब यूरो बढ़ा. ब्राउन ने यह बात 2014 की 100 सफल कंपनियों की लिस्ट वाली अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए कही. इसके प्रमुख बेनोएट ट्रांजर का कहना है, "गूगल इस साल बहुत आगे रहा. इसने गूगल ग्लास, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में निवेश और कई तरह की साझीदारी की."

Flash-Galerie Logo Apple Google Microsoft
तस्वीर: DW-Montage

खास तौर पर गूगल ग्लास की चर्चा हो रही है. गूगल ने इंटरनेट से जुड़े इस चश्मे के लिए लुक्सोटिका के साथ अनुबंध किया है. लुक्सोटिका की वजह से प्रसिद्ध चश्मा कंपनी रेबैन को सफलता मिली है. ट्रांजर का कहना है, "इन बातों से ग्राहकों को गूगल को लेकर बहुत मजबूत संकेत मिले."

लगातार तीन साल तक सबसे अच्छा ब्रांड रहने वाले एप्पल को इस साल 20 फीसदी का घाटा उठाना पड़ा और उसकी कीमत 147 अरब डॉलर तक गिर गई. दुनिया की 100 सफल कंपनियों में पहली 10 अमेरिका की हैं. 107 अरब डॉलर के साथ आईबीएम तीसरे नंबर पर है, जबकि माइक्रोसॉफ्ट चौथे पर. इसके बाद मैकडोनाल्ड और कोका कोला का नंबर आता है.

चीन की बीमा कंपनी पिंग आन बीमा क्षेत्र में सबसे आगे है, जबकि महंगे उत्पादों के लिए विख्यात फ्रांसीसी कंपनी लुई फिटां 30वें नंबर पर है. कंपनियों का ब्रांड वैल्यू बाजार में उनके प्रदर्शन और ग्राहकों के बीच उनकी स्वीकारोक्ति के आधार पर तय किया जाता है.

एजेए/एमजे (एएफपी)