1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एयरबस और बोइंग की टक्कर का मेला

१५ जुलाई २०१४

किसी के लिए हथियारों का बाजार तो किसी के लिए विमानन की उच्च तकनीक का प्रदर्शन. दो साल पर आयोजित होने वाला इंग्लैंड का फार्नबरो विमानन मेला उड्डययन कारोबार की नब्ज पहचानने का मौका है.

https://p.dw.com/p/1Ccwv
Farnborough International Airshow 2014 . Airbus A440M
तस्वीर: Reuters

फार्नबरो के विमानन मेले में दर्शकों के लिए देखने को बहुत कुछ है और विमानन उद्योग के लोगों के लिए कारोबार करने को बहुत कुछ. दुनिया की दो प्रमुख विमानन कंपनियां बोइंग और एयरबस अरबों के डील कर रही हैं. बाहर यात्री और लड़ाकू विमान अपने करतब दिखा रहे हैं तो अंदर विमानन कंपनियों के मैनेजर अरबों की खरीद बिक्री के सौदे कर रहे हैं. मेले की शुरुआत में यूरोपीय कंपनी एयरबस ने बड़े ऑर्डरों के मामले में अपने चिरप्रतिद्वंद्वी बोइंग को पछाड़ दिया है.

ईंधन की बचत वाले मॉडल

एयरबस ने सोमवार को 21.3 अरब डॉलर में 155 विमान बेचने का सौदा किया है. बोइंग को फिलहाल सिर्फ 51 जेट का ऑर्डर मिला है जिसका मूल्य 6 अरब डॉलर के बराबर है. दोनों ही कंपनियां ऐसे नए आइडिया पेश कर रही हैं जिनसे विमान कंपनियों को भारी बचत हो सकती है. एयरबस की डील जाने माने मॉडलों के नए संस्करणों पर आधारित हैं. सोमवार को एयरबस ने लंबी दूरी के दो दशक पुराने जेट ए330 का ईंधन बचाने वाला नया संस्करण ए330 नियो पेश किया. एयर लीज कॉरपोरेशन ने 6.9 अरब डॉलर में 25 विमान खरीदने का सौदा किया है.

2010 से बाजार में सफलता के झंडे गाड़ रहा ए320 नियो भी ए320 का ईंधन की कम खपत वाला संस्करण है और अब तक उसके 2,800 विमान बिक चुके हैं. इस मेले में भी वह सफलता के नए पन्ने लिख रहा है. एयरकैप कंपनी ने 50 विमानों का ऑर्डर दिया है जबकि प्रतिद्वंद्वी कंपनी एएलसी ने 60 विमानों के ऑर्डर पर दस्तखत किए हैं. ब्रिटिश एयरवेज की मदर कंपनी आईएजी ने 20 विमानों का ऑर्डर दिया है.

किफायत के लिए ज्यादा सीटें

एयरबस के विपरीत बोइंग अपने मध्य दूरी के जाने माने विमानों पर दांव लगा रहा है. वह उन्हें विमान में सीटों की संख्या बढ़ाकर सस्ता करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह यात्रियों के लिए पांव पसारने की जगह की कीमत पर होगा. इस बदलाव के साथ बोइंग रायन एयर जैसे किफायती विमान कंपनियों की मांग को ध्यान में रख रहा है. विमानों में जितने ज्यादा यात्री भरे जा सकेंगे, विमान कंपनियां यात्री टिकटों को उतना सस्ता रख पाएंगी. बोइंग 737 मैक्स 8 विमान में भविष्य में 200 यात्रियों के लिए जगह होगी, सामान्य से 11 ज्यादा.

लंदन के दक्षिण पश्चिम में होने वाले सालाना विमानन मेले में परंपरागत रूप से बोइंग और एयरबस के बीच कारोबार और नवीनता के मामले में कांटे की टक्कर होती है, लेकिन वहां दुनिया भर से आए 1,500 प्रदर्शकों में बॉम्बार्डियेर और एम्ब्रेयर जैसी छोटी विमान बनाने वाली कंपनियां भी हैं. ग्राहकों ने कनाडा की बॉम्बार्डियेर से 24 विमान खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है तो ब्राजील की एम्ब्रेयर को अमेरिकी विमान कंपनी ट्रांस स्टेट्स एयरलाइंस से ई175-ई2 प्रकार के 50 रिजनल जेट का ऑर्डर मिला है.

पेरिस के विमानन मेले के साथ बदल बदल कर होने वाले फार्नबरो का मेला सैन्य एक्सपर्टों और हथियार खरीदने वालों के लिए भी दिलचस्प है. यहां यात्री विमानों के अलावा लड़ाकू विमानों, हेलिकॉप्टरों और ड्रोन का भी प्रदर्शन किया जा रहा है. दो साल पहले मेले को देखने दो लाख से ज्यादा लोग आए थे.

एमजे/एएम (डीपीए)